मिल्कीपुर । तहसील क्षेत्र के सरोली पूरे बख्तियार गांव में हुई भीषण आगजनी के शिकार ती पीड़ित परिवारों की स्थिति अब भी दयनीय बनी हुई है। इस भयानक हादसे में भोजन वस्त्र के साथ-साथ इन गरीब परिवारों के सिर से छप्पर का सहारा टूट चुका है। सर्दी के समय में पीड़ित परिवार के लोग खुले आसमान तले ठिठुरने को विवश हैं। शनिवार को अयोध्या लोकसभा के बहुचर्चित समाजसेवी राजन पांडे के पुत्र बख्तियार गॉव पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। समाजसेवी के पुत्र अंकित पांडे ने पीड़ित परिवारों से रूबरू होते हुए उन्हें ढाढस बंधाया तथा हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
श्री पांडे के पुत्र ने अपने तरफ से सभी पीड़ित परिवारों के महिलाओं का संपूर्ण वस्त्र,दरी चद्दर ,कंबल तथा पांच-पांच सौ रुपये की आर्थिक मदद उपलब्ध कराई तथा आगे भी यथासंभव मदद का आश्वासन दिया तथा प्रशासन से बात कर उनको आवास दिलाने की भी बात कही।
समाजसेवी ने अग्नि पीड़ित परिवारों को दी सहायता
5