अयोध्या। जनपद में हो रही अग्नि काण्ड की घटनाओं पर वरिष्ठ समाजसेवी राजन पांडे द्वारा पीड़ित परिवारों की मदद का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में बीकापुर विधानसभा के कईलपारा में लगी भीषण आग से प्रभावित तीन अग्नि पीड़ित परिवारों को समाजसेवी के पुत्र अंकित पाण्डेय ने दरी, कंबल, चद्दर महिलाओं को वस्त्र व 500-500 की आर्थिक मदद एवं आगे भी मदद का भरोसा दिया गया। इस मौके पर मनजीत निषाद, श्यामू वमार्, करमचंद देहाती, फैज खा, शिव कुमार पिंटू तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
समाजसेवी ने अग्नि पीड़ितों को दी सहायता
5
previous post