सजपा ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

लोकतंत्र बचाओ समाज जगाओ अभियान का किया शुभारम्भ

अयोध्या। समाजवादी विचार मंच एवं समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर के संयुक्त तत्वाधान में लोकतंत्र बचाओ समाज जगाओ दिवस के रूप में बाल साक्षरता केंद्र में आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें सत्ता के शिखर पर पहुंचने वाला और समाजवादी समाज के लिए के लिए आजीवन संघर्ष करने वाला योद्धा बताया है। पार्टी के उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और मंच के प्रदेश संयोजक अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि आज सबसे अधिक आवश्यकता निराशा छोड़ भयमुक्त समाजवादी समतामूलक समाज के निर्माण एवं भारत के संविधान में प्रदत मौलिक अधिकारों की रक्षा करना है जिससे कि अन्याय शोषण से समाज को बचाया जा सकता है और सबको समाज में बराबरी सम्मान पूर्वक जीवन यापन का अवसर प्राप्त हो सके। कहां की दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद स्थिति यह है कि करो ना महामारी रूस यूक्रेन युद्ध हम सरकार की जन विरोधी पूंजीवादी नीतियों के कारण महंगाई बेरोजगारी और आर्थिक संकट बढ़ता जा रहा है सरकार पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार वृद्धि की अनदेखी चिंता का विषय है जिसस और भी भयावह होती जा रही है।

सट्टा में बैठी सांप्रदायिकता शक्तियां चुनावी फायदे के लिए देश में सांप्रदायिक हिंसा वैमनस्य और नफरत की राजनीति को न केवल बढ़ावा दे रहे हैं बल्कि हो जाए प्रत्यक्ष एवं परोक्ष समर्थन कर रहे हैं हाल में हुई पूरे देश के उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न प्रांतों में सांप्रदायिक हिंसा की रही घटनाएं इसका प्रमाण है ऐसी विषम परिस्थितियों में हमें मिलजुल कर सांप्रदायिक सौहार्द सद्भाव समन्वय और सहयोग के साथ मानवता के समक्ष उत्पन्न गंभीर संकट चुनौती का सामना आपसी मतभेद और आरोप-प्रत्यारोप से ऊपर उठकर एकजुट होकर करना पड़ेगा और इससे खिलाफ सभी समाजवादी विचारधारा से जुड़े लोगों को समाजवादी जनता पार्टी एवं समाजवादी विचार मंच जनता को एकजुट करके जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिसका आरंभ जननायक चंद्रशेखर जी के जयंती के अवसर पर किया जा रहा है।

इसे भी पढ़े  दीपोत्सव-2025 में अयोध्या के कुम्हारों के दीयों को मिलेगी प्राथमिकता

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार केपी सिंह ने कहा की यह दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है है कि आज देश में चंद्रशेखर जैसा इच्छा शक्ति और स्पष्ट वक्ता वर्तमान इस संकट की घड़ी में नहीं है जो की सत्ता की तानाशाही मनमानी के खिलाफ खड़ा हो सके पार्टी के जिला अध्यक्ष शिव प्रकाश यादव ने कहा कि शेखर जी ने समतामलक समाज वादी समाज के निर्माण एवं व्यवस्था परिवर्तन लाने के लिए जो संघर्ष किया उसके लिए हम उनके सदैव ऋणी हैं उनके सपनों को साकार करना और इसके लिए संघर्ष करना हम सब जिम्मेदारी है संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए मारुति कुमार सिंह ने कहा कि हमें चंद शेखर जी से प्रेरणा लेकर वर्तमान पूंजीवाद सांप्रदायिक सरकार के नाम धर्म जाति के संख्याओं भावना से ऊपर उठ कर जागरूकता अभियान तेज करने की जरूरत है

इस अवसर पर प्रदेश सचिव अरुण उपाध्याय ने केंद्र और प्रदेश सरकार की आर्थिक गुलामी की जन विरोधी नीतियों को महंगाई बेरोजगारी के लिए जिम्मेदार बताते हुए इसकी निंदा की और किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम तथा नौजवानों रोजगार देने की मांग की पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश नंद ने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में भेदभाव नीति अपना रही है जिससे कि गरीब और निर्धन वर्ग उच्च शिक्षा से वंचित हो रहा उन्होंने निजी विद्यालय शिक्षकों के समान कार्य समान वेतन की मांग की इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने चंद्रशेखर जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस अवसर प्रदेश कोषाध्यक्ष एसएम रूमी महिला शाखा प्रभारी श्रीमती अजय रानी शर्मा जिला उपाध्यक्ष यावर हुसैन कुमारी जेबा मानसी मीना आरती गुप्ता मीना सेन जितेंद्र संतोष एहार अहमद राजित राम एवं गौरव शर्मा ने भी भागीदारी किया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya