-वरुण कुमार शर्मा का हुआ लखनऊ ट्रांसफर, दी गई विदाई
अयोध्या। जीआरपी फैजाबाद के प्रभारी निरीक्षक रहे वरुण कुमार शर्मा का लखनऊ ट्रांसफर हो गया है लखनऊ से जीआरपी फैजाबाद के नवागत प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार तिवारी ने रविवार को फैजाबाद जीआरपी पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण किया।
जीआरपी फैजाबाद के कार्यालय में पहुंचे नवागत प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार तिवारी का जोरदार स्वागत हुआ, वही 11 महीने से कार्य भार संभाल रहे प्रभारी निरीक्षक जीआरपी फैजाबाद वरुण कुमार शर्मा को भावभीनी विदाई दी गई, विदाई समारोह के मौके पर उप निरीक्षक अभिषेक कुमार शुक्ला, हेड मोहर्रम आलोक कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल शैलेंद्र कुमार शाही, हेड कांस्टेबल रामा अनुज वर्मा ,हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार सिंह, हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार यादव ,आरक्षी सीसीटीएनएस सर्वेश कुमार पाल व कॉन्स्टेबल रेहान अहमद अंसारी रहे। मौजूद सभी ने बारी-बारी से प्रभारी निरीक्षक वरुण कुमार शर्मा को माला पहनाकर विदाई दी।