-थाना समाधान दिवस में पोस्टर लेकर आत्मसमर्पण करने पहुंचा गोवध का आरोपी
रुदौली। कोतवाली रुदौली में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन चल रहा है। राजस्वकर्मी व पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी आये हुए फरियादियो की समस्याएं ध्यान पूर्वक सुन कर मातहतों को निस्तारण के आदेश दे रहे थे, तभी भरे समाधान दिवस में एक शख्स अपने सीने पर पोस्टर लगा कर समाधान दिवस में पहुचता है और सीओ से कहता है कि साहब!मेरे गुनाहों की सजा दिलाकर मेरी मदद करे अब जीबन में ऐसा जघन्य अपराध नहीं करूंगा।मेरा घर बर्बाद हो गया है। कोतवाली में मौजूद लोग शख्स को देखकर अवाक रह गये। कुछ पलों के लिए सब लोग चुप हो गये और थोड़ी देर के लिए सन्नाटा छा गया।
दरअसल मामला लगभग डेढ़ वर्ष पुराना है।कोतवाली रुदौली क्षेत्र के ऐथर गांव में सन 2022 में कुछ गोवधिको ने मिलकर एक गोवंश की निर्मम हत्या कर दी थी।मामले में पुलिस ने 6 अभियुक्तों विरुद्ध गो वध का मुकदमा दर्ज किया था।मामले में पुलिस 5 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।छठा अभियुक्त अकबर पुत्र मोबिन घटना वाले दिन से ही फरार चल रहा था।पुलिस लाखो कोशिश के बाद गिरफ्तार नही कर सकी वह टिकाने बदलता रहा।शनिवार को अपराधी अकबर पुत्र मोबिन सीने पर पोस्टर लगाकर कोतवाली रुदौली पहुचा।कोतवाली में मौजूद सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी के समक्ष आत्मसमर्पण कर गुनाहों की सजा दिलाने की फरियाद करने लगा।सीओ से सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि अभियुक्त की पत्नी पहले से ही जेल में है।आज अभियुक्त अकबर अली पुत्र मोबिन ने समाधान दिवस में आत्म समर्पण किया है।उसे हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।