जन्में अवध में राम मंगल गाओ री…

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-भजन संध्या में पुस्तक मेला रहा राममय, लोग भाव विभोर हुए

अयोध्या। प्रभु श्रीराम की नगरी में चल रहे पुस्तक मेले में नौनिहालों के सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रभु राम के प्रमुख अंशों के चित्रण में ’जन्में अवध में राम मंगल गाओ री’…समां बांधा तो वहीं भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय ने सियाराम हृदयंगम भजन संध्या में पुस्तक मेला राममय रहा लोग भाव विभोर हुए।

नारायण दास खत्री मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा आयोजित 16वें पुस्तक मेला की तीसरे दिवस की संध्या पर नमिता मेहरोत्रा के संयोजन में सनबीम पब्लिक स्कूल के आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम में जहां भगवान राम के विष्णु अवतार का सचित्र चित्रण कर सम्मोहित किया वहीं प्रभु श्रीराम के प्रिय मित्र निषादराज का श्रृंगवेरपुर की सेवा, गंगापार का सम्मोहन मंचन किया, संध्या कार्यक्रम में भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय की सियाराम हृदयंगम भजन शास्त्रीय संगीत के अद्भुत संगम संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध करता रहा।

पुस्तक मेला के चतुर्थ दिवस की सुबह इनरव्हील क्लब मैत्री सचिव शशि मिश्र, डॉ रंजना सिंह, श्वेता सिंह के आयोजन में देश भक्ति प्रतियोगिता में शहर के 14 शिक्षण संस्थाओं ने प्रतिभाग करते हुए देश भक्ति गीतों, भारत की संतान हैं हम…, वीर सपूतों आपको है नमन जैसे गीतों से सराबोर किया जिसमें न्यू बेव एकेडमी प्रथम, अवध इंटरनेशनल द्वितीय व टाईनी टाइस तीसरे स्थान पर रहा।

सचिव डॉ निर्मल खत्री ने भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय एलमनाय एसोसिएशन के शास्त्रीय संगीत व सनबीम पब्लिक स्कूल की सराहना की, नारायण दास खत्री मेमोरियल ट्रस्ट अध्यक्षा कुसुम मित्तल इनरव्हील क्लब मैत्री द्वारा आयोजित देशभक्ति के प्रतियोगी नौनिहालों के देश के प्रति मुखर जज्बे को उत्साह वर्धन करते हुए खूब सराहना की।

इसे भी पढ़े  92 किलो गांजा के साथ कार सवार एक गिरफ्तार

इस अवसर पर प्रभारी रीता खत्री, प्रोफेसर ए. के. मित्तल वाराणसी, राजकुमार खत्री, प्रोफेसर डॉ अतुल भटनागर, प्रोफेसर स्वाती मित्तल वाराणसी, राजू बर्मन, प्रभात टंडन, डॉ अतुल वर्मा, डॉ रजनीश वर्मा, मुकेश पटेल, ज्ञान मोटवानी, रजत खत्री, राकेश केसरवानी, निथीस वर्मा सहित पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, एडवोकेट अतीक अहमद, शनि, मनीष राय, राजेन्द्र प्रताप सिंह, चेतनारायण सिंह, अब्दुल्ला शेर खान सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।

15 अक्टूबर कार्यक्रम

10 बजे
पोस्टर प्रतियोगिता
आयोजक – इनरव्हील क्लब आफ फैजाबाद
05 बजे
आटोग्राफ सेशन
लेखक आलोक श्रीवास्तव (प्रख्यात कवि/गीतकार)
आयोजक नारायण दास खत्री मेमोरियल ट्रस्ट
6 बजे
कवि सम्मेलन एवं मुशायरा
आयोजक नारायण दास खत्री मेमोरियल ट्रस्ट

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya