अयोध्या। दो दिवसीय प्रभु झूलेलाल महोत्सव की तैयारियाँ प्रारम्भ हुई। सिन्धु सेवा समिति द्वारा आयोजित प्रभु झूलेलाल महोत्सव की तैयारी बैठक रामनगर कालोनी स्थित सिन्धु सेवा सदन में समिति के अध्यक्ष मोहन मंध्यान की अगुवाई में हुई। यह जानकारी समिति के प्रवक्ता पुरूषोत्तम दासवानी ने दी। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय प्रभु झूलेलाल महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ 20-21 अगस्त को मनाया जायेगा जिसकी तैयारियाँ प्रारम्भ हो चुकी हैं। बैठक में शोभा यात्रा में निकलने वाली झाॅंकियों की तैयारी हेतु एक सात सदस्यीय झाॅंकी कमेटी का गठन किया गया और प्रत्येक वर्ष प्रकाशित होने वाली प्रभु झूलेलाल स्मारिका के प्रकाशन पर भी चर्चा की गयी। प्रवक्ता ने बताया कि स्मारिका का यह 45वाॅं अंक है। स्मारिका का सम्पादन गोविन्द चावला द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महोत्सव की तैयारियों के लिये समिति अध्यक्ष श्री मंध्यान ने सभी को अलग-अलग जिम्मेदारियाॅं सौंपी हैं। बैठक में संरक्षक दयाल दास मदान, गिरधारी चावला, ओम प्रकाश अंदानी, राजकुमार मलकानी व समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों में राकेश तलरेजा, कमलेश केवलानी, सुखदेव रावलानी, नरेन्द्र क्षेत्रपाल, शंकर लाल राजपाल, नारायण दास केवलरामानी, दीपक आहूजा, परसराम तोलानी, सुरेश भारतीय, ओम मोटवानी, संतोष रायचंदानी, सौरभ लखमानी, कैलाश साधवानी आदि मौजूद थे। बैठक के अन्त में समिति के संरक्षक व पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश अंदानी के पिता स्व0 मोहन लाल अंदानी के निधन पर शोक प्रकट किया गया। बैठक का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
Tags ayodhya Faizabad तैयारी प्रभु झूलेलाल महोत्सव सिन्धु सेवा समिति
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …