-माटी रतन सम्मान चयन समिति की भी घोषणा
अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के रजत जयंती समारोह की शुरुआत अमर शहीद अशफाक उल्ला खां की अयोध्या जिला जेल के शहीद कक्ष में स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया। इस अवसर पर माटी रतन सम्मान चयन समिति की घोषणा भी कर दी गई। समिति में वरिष्ठ पत्रकार रमाशरण अवश्थी, साहित्यकार,कवि स्वप्निल श्रीवास्तव तथा सलाम जाफरी सदस्य बनाए गए हैं।
संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 1998 में शहादत दिवस पर संस्थान का गठन करके शहीदों के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाने का संकल्प लिया था। संस्थान ने 25 वर्षों तक के सफर में शानदार उपलब्धि हासिल किया है। संस्थान ने अनेकों ख्यातिप्राप्त लोगों को विभिन्न समारोहों में बुलाने तथा सम्मानित करने की उपलब्धि हासिल किया।
उन्होंने कहा कि संस्थान का उद्देश्य स्वतंत्रता संग्रामके मूल्यों की स्थापना करना तथा क्रांतिकारियों के विचारों को नयी पीढ़ी तक पहुंचना है। इसके लिए आगामी 19 दिसंबर तक व्यापक अभियान चलाया जाएगा। शहादत दिवस पर रजत जयंती समारोह का समापन किया जाएगा। माटी रतन सम्मान पाने वालों की घोषणा आगामी 22 नवंबर को की जाएगी तथा शहादत दिवस पर प्रदान किया जाएगा। समारोह मंडल कारागार स्थित शहीद कक्ष में आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर सलाम जाफरी, ज़फ़र इक़बाल, विश्व प्रताप सिंह अंशू, विकास सोनकर,इरफानुलहक, मोहम्मद जुनैद राईनी,अच्छन ख़ान, डाक्टर शुएब ख़ान, मौलाना शफीक अहमद, मुजम्मिल फिदा, इमरान, अंकित पाण्डेय शिवम् आदि लोग मौजूद रहे।