in , , ,

संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबूधाबी में भी गरबा की धूम

-विदेशी धरती पर माँ दुर्गा के जय जय कार के साथ हिन्दुस्तान के लोगों नें जमकर आनंद उठाया


ब्यूरो। शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य में वत्स इवेंट मैनेजमेंट के द्वारा आयोजित पारंपरिक गरबा नृत्य का आयोजन किया गया ,विदेशी धरती पर माँ दुर्गा के जय जय कार के साथ हिन्दुस्तान के लोगों नें जमकर आनंद उठाया . भारत के कोने कोने से दुबई ,अबूधाबी में रहने वाले लोगों ने पारंपरिक वेश भूषा धारण कर अपनी परंपरा को बखूबी निभाया.

ग्लोबल अवधी कनेक्ट परिवार की पदाधिकारी और कार्यक्रम की मुख्य आयोजक नीतू सिंह ने सभी सामाजिक संगठनों बिहार झारखंड समाज, गुजराती समाज, मराठा मंडल, इंडियन पीपल फोरम, अवधी समाज,आर्ट्स एंड क्रांफट का आभार जताया उन्होंने कहा कि डांडिया का आयोजन महिलाओं व युवाओं को जोड़ने के साथ साथ देश से दूर अपनी संस्कृति को आगे ले जाने की ओर कदम है।

इस अवसर पर हज़ारों महिलाओं, युवतियों और बच्चों ने अलग-अलग टोलियां बनाकर डांडिया नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। रंगीन परिधानों में भक्तिमय संगीत के बीच डांडिया नृत्य देख सभी थिरकने पर मजबूर हो उठे। ग्लोबल अवधी परिवार के संस्थापक अयोध्या वासी विवेक तिवारी ने पूरी आयोजन समिति की प्रमुख अवध की पहचान नीतू सिंह का विशेष आभार जताया उन्होंने कहा अपनी संस्कृति और सभ्यता को विश्व के कोने कोने तक पहुचाने में हम सब को मिलकर सतत प्रयास करते रहना है.

इसे भी पढ़े  आवंटी ने अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव पर तानी रिवाल्वर

What do you think?

Written by Next Khabar Team

सीएम योगी ने परिवहन निगम की 51 बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

शहीद शोध संस्थान के रजत जयंती समारोह की शुरुआत