गोशाईगंज। नगर के मस्जिदों में शुक्रवार के दिन नहीं अदा की गयी जुमा की नमाज मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष मो इकबाल अंसारी वह संरक्षक मो वैसे अंसारी से पत्रकार राजेश तिवारी से बातचीत में बताया की आज पूरा देश कोरोना वायरस जैसी महामारी से पीड़ित हैं वहीं माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा जारी किए निर्देश में कहा गया है आप अपने जीवन की रक्षा स्वयं कर सकते हम अपने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी के आदर्शों पर चलते हुए प्रसाशन के द्वारा जारी किए गयेनिदेश पर मस्जिद के धर्मगुरू ने मस्जिदों से ऐलान किया कि सभी मुस्लिम भाई जुमा की नमाज आपने घरों में अदा करेंगे जिससे देश भर में फैली महामारी से बचा जा सके कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिय केन्द्र सरकार के द्वारा इक्कीस दिन का लाखडाऊन लगाया गया है शुक्रवार के दिन जिलाधिकारी अनुज कुमार झा वह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार तिवारी ने गौशाईगंज का निरीक्षण किया जिलाधिकारी के द्वारा गोशाईगंज वाडर से हो कर पूरे नगर का निरीक्षण किया और पाया की नगर के सभी तिराहो पर पुलिस बल अपनी ड्यूटी का निर्वाहन कर रहे हैं जिलाधिकारी के साथ गोशाईगंज कोतवाली प्रभारी आशुतोष मिश्रा व पुलिस बल तैनात रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad gosaiganj जुमे की नमाज पर मस्जिदों में रहा सन्नाटा
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …