in

शुद्ध पेयजल से महरूम हो रहे बीमार व तीमारदार

जिला अस्पताल की आरो मशीन खराब

अयोध्या। जिला चिकित्सालय में लगे दोनों आरो मशीन सालों से खराब हैं प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके राय की उदासीनता के चलते जिला अस्पताल के मरीजों और तीमारदारों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो रहा है जबकि सूरज की तपिश बढ़ने से लोगों का हलक आधा-आधा घंटे पर सूखने लगता है सरकार की चिकित्सालय परिसर में दो आरो मशीन इस मंशा से लगवाया था कि मरीजों व तीमारदारों को शीतल शुद्ध फिल्टर वाटर मिले और तमाम बीमारियों से बचाव हो सके अशुद्ध पेयजल पीने से पीलिया सहित तमाम बीमारियों से लोग पीड़ित हो जाते हैं शीतल पेयजल ना मिल पाने से जिला अस्पताल में आने जाने वालों को भीषण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर ए.के राय आरो ठीक करवाने में लापरवाही बरत रहे हैं जिससे मरीजों एवं मरीज के तीमारदारों को बूंद बूंद पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है।

इसे भी पढ़े  पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, शव को कुएं में फेंका

What do you think?

Written by Next Khabar Team

ऐसी टेक्नोलॉजी को अपनाना चाहिए जो हमारे अनुरूप हो : प्रो. मनोज दीक्षित

पौध नर्सरी व पौध रजिस्टर का किया निरीक्षण