हिन्दुस्तान के सम्मान का प्रतीक है श्रीराम मन्दिर : चंपत राय

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-रामलला जयघोष के साथ वैश्य महासम्मेलन की प्रदेश कार्यसमिति का समापन

-उल्लेखनीय योगदान के लिए दो दर्जन विभूतियां सम्मानित

-स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने स्वयं को बताया इक्ष्वाकु वंशज

अयोध्या,। रामलला के जयघोष के साथ अन्तरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की प्रदेश कार्यसमिति का शनिवार को समापन हुआ। प्रदेश के कोने कोने से आये वैश्य प्रतिनिधियों ने प्रदेश अध्यक्ष व लखनऊ के विधायक डा. नीरज बोरा, कार्यकारी अध्यक्ष व अयोध्या के विधायक वेदप्रकाश गुप्ता के साथ प्रातः रामलला के दर्शन किये तथा मन्दिर निर्माण की प्रगति देखी। इसके पूर्व शुक्रवार को मानस भवन के सभागार में देर रात तक चले संगठनात्मक सत्र में सभी आवश्यक कार्य पूरे कर लिए गये।

कार्यसमिति के तृतीय सत्र में बतौर मुख्य अतिथि श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महामंत्री चम्पत राय, उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष रविकान्त गर्ग, राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रभा गुप्ता, अमेठी के जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश गुप्ता सहित अनेक विशिष्टजन सम्मिलित हुए। बैठक के दौरान महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने मानस भवन पहुंचकर प्रदेश भर से आये वैश्य प्रतिनिधियों का स्वागत किया। इस अवसर पर उल्लेखनीय योगदान के लिए दो दर्जन विभूतियों को सम्मानित भी किया गया। सभी ने सायंकाल सरयू आरती के भी दर्शन किये।

बैठक के विशेष सत्र को सम्बोधित करते हुए श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महामंत्री चम्पत राय ने कहा कि अयोध्या में बन रहा श्रीराम मन्दिर केवल मन्दिर ही नहीं अपितु हिन्दुस्तान के सम्मान का प्रतीक है। बिना लोहे के तकरीबन सत्रह लाख घन फुट पत्थर से बनने वाला यह मन्दिर अगले वर्ष दिसम्बर तक तैयार हो जायेगा। उन्होंने मन्दिर निर्माण से जुड़ी कई बातें भी साझा कीं।

इसे भी पढ़े  सनातन धर्म के संस्कारों में ही सेवा भाव निहित : लल्लू सिंह

स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने कहा कि उनका कुल वास्तव में इक्ष्वाकुवंशीय है जो कालान्तर में अपनी न्यायप्रियता के चलते वर्णच्युत होकर वैश्य बना। श्री गर्ग ने वैश्य समाज को व्यवस्था का संचालक बताते हुए समाज से आह्वान किया कि वे अपने पुरखों की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए कल्याणकारी कार्यों में आगे बढ़कर योगदान दें। उन्होंने बताया कि मेरे पूर्वज अयोध्या के वासी थे और यहां की हवाओं में उन्हें अपनापन महसूस होता है।

उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एवं दर्जा राज्यमंत्री रविकान्त गर्ग ने अपने सामाजिक व राजनीतिक अनुभव की बातें बताते हुए वैश्य समाज को सतत जागरुक रहने व अन्याय का प्रतिकार करने की आदत विकसित करने को कहा।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डा. नीरज बोरा ने पदाधिकारियों को सतत सक्रिय रहकर संगठनात्मक गतिविधियों को संचालित करने के निर्देश दिये तथा केन्द्र व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार व समाज को उनका लाभ दिलवाने के लिए प्रयास करने की बात कही। कार्यकारी अध्यक्ष वेदप्रकाश गुप्ता ने बैठक में सम्मिलित प्रतिभागियों का स्वागत अभिनन्दन किया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह व प्रसाद प्रदान किये। प्रदेश संगठन के प्रधान महामंत्री ब्रजेश गुप्ता ‘चंचल’ व प्रदेश महामंत्री संगठन मनोज अग्रवाल ने राज्य के विभिन्न मण्डलों व जनपदों में संचालित गतिविधियों की समीक्षा की।

बैठक में संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष संजीव अग्रवाल, बरेली, रमेश अग्रहरि, प्रयागराज, अटल गुप्ता, गोंडा, अरुण अग्रवाल, हमीरपुर, नानकचंद अग्रवाल, गाज़ियाबाद, अन्य पदाधिकारियों में दिनेश गुप्ता, एटा, अतुल जैन, गाज़ियाबाद, पवन जैन, दिलीप गुप्ता, प्रदीप जैन, बाराबंकी, मनोज गुप्ता, इटावा, पवन जैन, बस्ती, नीरज गुप्ता, कानपुर, आनंद अग्रहरि, अयोध्या, रविकांत गोयल, मथुरा, मनोज गुप्ता, गाज़ियाबाद, राहुल अग्रवाल, महोबा, मनोज मित्तल, प्रयागराज, के.पी.गुप्ता, दिनेश चौरसिया, श्रीप्रकाश वर्मा, लखनऊ, सुनील गुप्ता, सहारनपुर, राहुल अग्रवाल, मुज़फ्फरनगर, विवेक गुप्ता, इटावा, अरविंद गुप्ता, देवरिया, नवीन अग्रवाल, बरेली, अरविंद गुप्ता, अयोध्या, महिला पदाधिकारियों में आशिमा गुप्ता, बरेली, ममता अवधेश गुप्ता, जालौन, कीर्ति गुप्ता, एटा, युवा इकाई के आशीष गुप्ता लखनऊ, प्रांजल गुप्ता, सोशल मीडिया प्रभारी, सिटिल गुप्ता बरेली, अनुराग गोयल, लखनऊ समेत अन्य मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  सिंधी सेंटर में हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता

स्थानीय स्वागत समिति में प्रमुख रूप से चंद्रप्रकाश गुप्ता, अरुण अग्रवाल, अमल गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल, बालकृष्ण वैश्य, घनश्याम अग्रहरि, राजेन्द्र गुप्ता ‘मुन्ना’, रामकृष्ण गुप्ता, श्रीनाथ गुप्ता, प्रकाश जायसवाल, नन्दलाल मोदनवाल, अनुभव जायसवाल ‘अन्नू’, अरविंद अग्रहरि आदि प्रमुख रहे।

ये हुए सम्मानित :

कार्यक्रम में तकरीबन दो दर्जन से अधिक सेवाभावी विभूतियों को चंपत राय, राज्यमंत्री अतुल गर्ग, विधायक नीरज बोरा व वेदप्रकाश गुप्ता ने सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में मारवाड़ी समाज के सजन कुमार अग्रवाल, जय प्रकाश अग्रवाल, आनन्द सिंघल, अग्रवाल समाज के उत्तम बंसल, आशीष अग्रवाल, अंग्यार वैश्य समाज के श्री नाथ गुप्ता, गोसाईगंज, अग्रहरि समाज के डॉ. आलोक गुप्ता, चिकित्सक, मद्धेशिया समाज के डॉ. अभय गुप्ता, डॉ. अमित गुप्ता,मारवाड़ी युवा मंच के अंकित गोयनका, पीयूष सिंघल, कसौंधन समाज के पवन गुप्ता, बस्ती, राजेन्द्र गुप्ता, जायसवाल समाज के प्रदीप जायसवाल, गोसाईगंज, डॉ. अरुण जायसवाल, मोदनवाल समाज के राधेश्याम गुप्ता, डा. वी.के.गुप्ता, राजेन्द्र सोनी, मनमीत गुप्ता, अयोध्या आई हास्पिटल के पवन अग्रवाल, डा. अजय गुप्ता, संजीव गोयल व पल्लवी सोनी प्रमुख रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya