अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के दृश्य कला विभाग एवं अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 21 दिवसीय राष्ट्रीय भित्ति चित्रण कार्यशाला में गुरूवार को श्रीराम शोध पीठ में चल रही विश्व में मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम विषय पर छात्र-छात्राओं द्वारा लंका दहन, हनुमान जी की विशिष्ट मुद्रा और श्रीराम की लंका पर चढ़ाई का दृश्य रेखांकित एंव रोगन का कार्य आरम्भ किया। कार्यशाला की संयोजिका डॉ0 सरिता द्विवेदी ने छात्र-छात्राओं को उनको कार्यशाला पूर्णता की ओर अग्रसर करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यशाला की सचिव सरिता सिंह ने श्री राम शोध पीठ की भित्तियों की भाव भागिंमा में राममय होने पर विद्यार्थियों को रोमांचित करने व उनमें आर्दश की भाव को जागृत किया। दृश्य कला विभाग के समन्वयक प्रो0 विनोद कुमार श्रीवास्तव जी ने हर्ष व्यक्त करते हुये कहा कि कार्यशाला की संयोजिका व सचिव व प्रतिभागी विद्यार्थी बधाई के पात्र है। जोकि कार्यशाला को सुचारू रूप से कुशलता पूर्ण करने के साथ कला के विभिन्न आयामों का अध्ययन व अभ्यासरत होकर एक संतोषजनक कार्य को पूर्ण स्वरूप देने की ओर अग्रसर है। कार्यशाला में प्रो0 एन0 के0 तिवारी, प्रो0 राजकुमार तिवारी, डॉ0 विनय मिश्रा, डॉ0 प्रिया कुमारी, डा0 अलका श्रीवास्तव एवं डॉ0 प्रदीप कुमार त्रिपाठी, विजय कुमार शुक्ला, हीरा लाल यादव, कल्लू प्रसाद, शिव शंकर यादव सहित अन्य ने छात्र-छा़त्राओं का उत्साहवर्धन किया।
श्रीराम की लंका पर चढ़ाई का दृश्य किया रेखांकित
39