फैजाबाद। अपर जिला मजिस्ट्रेट (का0/व्यव0) पी0डी0 गुप्ता ने बताया कि श्रावण मेला में श्रद्धालुओं की आने वाली अपार भीड़ के दृष्टिगत 24 अगस्त से 26 अगस्त 2018 तक मेक शिफ्ट स्ट्रक्चर पर विराजमान श्री रामलला विग्रह के वर्तमान दर्शन प्रातःकाल 7 बजे से 11 बजे तक तथा अपरान्ह 2 बजे से 6 बजे तक के समय में बढ़ोत्तरी कर प्रातःकाल 7 बजे से 12 बजे तक तथा अपरान्ह 1 बजे से 6 बजे तक कर दिया गया है तथा 27 अगस्त से दर्शनावधि पूर्ववत रहेगी।
2
Share
0
FacebookTwitterPinterestLinkedinTumblrVKOdnoklassnikiRedditStumbleuponWhatsappTelegramLINECopy LinkPocketSkypeViberEmail