दीनदयाल की मौत से पर्दा उठाने के लिए बन रही है फिल्म
फैजाबाद। पंडित दीनदयाल उपाध्याय भारतीय राजनीति के वो सितारे थे जो अपनी चमक बिखेरने से ठीक पहले इस दुनिया से कूच कर गए. उनकी मौत आज भी एक रहस्य है. उनकी लाश मुगल सराय स्टेशन के नजदीक पटरियों पर पायी गयी थी. अभी हाल ही में मुगल सराय स्टेशन का नाम बदल कर पंडित दीनदयाल उपाध्याय कर दिया गया जो खूब चर्चा में रहा. अब दीनदयाल की मौत से पर्दा उठाने के लिए बॉलीवुड फिल्म “दीनदयाल एक युगपुरुष” बन रही है. यह फिल्म आधी उनके जीवन पे आधारित होगी और आधी उनके मौत के रहस्य को उजागर करेगी. फिल्म के लेखक धीरज मिश्र है, जो की इससे पहले कई बाओपिक बना चुके है जिनमें से जय जवान जय किसान और चापेकर ब्रदर प्रमुख है. बतौर धीरज इस फिल्म की पटकथा गहन अध्यन के बाद तैयार की गयी है जिसमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जीवन से जुडी खास घटनाओ के अलावां उनके मौत के भी रहस्य को दिखाया जायेगा. प्रसिद्ध कलाकार इमरान हसनी सिनियर दीनदयाल की भूमिका में है जबकि निखिल पितले युवा दीनदयाल की भूमिका निभा रहे है. दीनदयाल जी आखिरी बार अपनी मुहबोली बहन लता खन्ना के यहाँ रुके थे. लता खन्ना की भूमिका वेटरन एक्ट्रेस अनीता राज कर रही है, जो की लम्बे समय बाद रुपहले परदे पे दिखाई देंगी. रामायण में सीता की भूमिका निभा चुकी दीपिका चिखालिया पहली बार नकारात्मक किरदार निभा रही हैं। फिल्म की शूटिंग इलाहाबाद और उसके आस पास शुरू हो चुकी है. फिल्म को अगले वर्ष रिलीज करने की योजना है. फिल्म के निर्देशक मनोज गिरी हैं. निर्माता मणिकांत झा और रेशम साहू हैं. फिल्म में अनिल रस्तोगी दीनदयाल के मामा के भूमिका में है. फिल्म के बाकी कलाकार इस प्रकार है, अभय शुक्ला, शिप्रा रस्तोगी, अखिलेश जैन और बालेन्द्र सिंह. इस फिल्म के इकजिक्युटिव प्रोडूसर अविनाश कुमार हैं और फिल्म का निर्माण एरियस क्रिएटिव के बैनर तले हो रहा है।