अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के क्रीड़ा विभाग आवासीय परिसर में चल रही अन्तरविभागीय खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन पदमश्री अरुणिमा सिन्हा भवन में शूटिंग प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि डॉ0 शैलेन्द्र वर्मा और मनीष सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।
शूटिंग प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में आकाश मिश्रा प्रथम, दर्शित कुमार सिंह द्वितीय तथा मनोज कुमार मौर्या तृतीय स्थान पर रहे। वही महिला वर्ग में अरीबा खान प्रथम, ज्योत्सना सिंह द्वितीय और अंशिका सिंह तोमर तृतीय स्थान पर रही। क्रीड़ा प्रभारी डॉ0 मुकेश वर्मा ने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता में व्यवसाय प्रबंधन एवं उद्यमिता विभाग, आईटी, शारीरिक शिक्षा, फिजिक्स एवं इलेक्ट्रॉनिक्स, योग, दृश्य कला और अन्य विभागों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है। कल दिनांक 27 सितम्बर, 2019 को बैडमिंटन एवं चेस खेल की प्रतियोगिता का आयोजन अपराह्न 2 बजे पदमश्री अरुणिमा सिन्हा भवन में किया जायेगा। इस अवसर पर कार्यपरिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह, डॉ तरुण गंगवार, आनंद मौर्य, शिवेन्द्र सिंह, अक्षय अग्रहरि, खिलाड़ी, खेलप्रेमी और छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University Ayodhya अन्तरविभागीय खेल प्रतियोगिता शूटिंग प्रतियोगिता
Check Also
किसानों ने रिलायंस कंपनी पर जबरन भूमि हड़पने का लगाया आरोप
-तहसीलदार ने कहा टीम गठित कर दी गयी है, किसी भी किसान के साथ जबरदस्ती …