-
कहा-अध्यादेश लाकर सरकार शीघ्र बनाये राम मन्दिर
-
शिवसेना प्रमुख का कार्यक्रम बदला, 24 को पहुंचेंगे अयोध्या
अयोध्या। धर्म नगरी अयोध्या से बाबारी कलंक को मिटाने में शिवसेना की भी अहम भूमिका थी। राम मन्दिर आन्दोलन में बाला साहब ठाकरे का भी योगदान रहा है। यह विचार शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय राउत ने लक्ष्मण किला में आयोजित पत्रकार वार्ता में व्यक्त किया।
उन्होंने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद से वार्ता के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है अब वह 24 नवम्बर को अयोध्या पहुंचेगे। 25 को राम लला का दर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि 24 नवम्बर को ही वह अयोध्या के संतो का सम्मान भी करेंगे। जनसभा का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि केन्द्र और प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार है अब राम मन्दिर को लेकर आन्दोलन की नहीं अध्यादेश लाने की जरूरत है। यदि सरकार अध्यादेश लाती है तो शिवसेना उसका समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि हमे हिन्दुत्ववादी संगठनों का विरोध नहीं करना है मन्दिर आन्दोलन सबको साथ लेकर चलना होगा। उन्होंने कहा कि मन्दिर निर्माण में देरी को लेकर संतो की नाराजगी उचित है अब सरकार को शीघ्र ही अध्यादेश लाना चाहिए जिससे धर्म नगरी अयोध्या में प्रभु श्रीराम मा भव्य मन्दिर निर्मित हो सके।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.