-
शिवसेना प्रमुख के स्वागत को कार्यकर्ता उत्साहित
-
कहा अयोध्या वासियों को शिव सैनिकों से नहीं होगा कष्ट
फैजाबाद। शिवसेना की मंशा धर्मनगरी अयोध्या में प्रभु राम का भव्य मन्दिर के शीघ्र निर्माण की है। हम केन्द्र सरकार से मांग कर रहे हैं कि वह अध्यादेश लाये और अयोध्या में राम मन्दिर का शीघ्र निर्माण कराये। यह जानकारी कृष्णा पैलेस सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान शिवसेना के वरिष्ठ नेता व महराष्ट्र सरकार के पीडब्लूडी मंत्री एकनाथ शिंदे ने दिया।
उन्होंने कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पहलीबार 24 नवम्बर को अयोध्या आ रहे हैं उनके स्वागत के लिए कार्यकर्ता उत्साहित हैं और आसपास के तमाम जनपदों के शिवसैनिक अयोध्या पहुंच चुके हैं। शिवसेना प्रमुख का कार्यक्रम शांतिपूर्ण सम्पन्न कराया जायेगा हम विश्वास दिलाते हैं कि शिवसैनिकों से अयोध्या निवासियों को किसी तरह का कोई कष्ट नहीं होगा।
दूसरी ओर संयुक्त व्यापार मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष जनार्दन पाण्डेय बब्लू ने पहले प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित कर घोषणा किया कि उद्धव ठाकरे के अयोध्या आने पर यदि सरकार ने रोंक नहीं लगाया तो उन्हें काला झण्डा दिखाकर विरोध किया जायेगा। कुछ ही घंटो बाद बब्लू पंडित ने यूर्टन लेते हुए शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के प्रेस कान्फ्रेंस में पहुंचकर शिवसेना प्रमुख को विरोध करने के फैंसले को वापस ले लिया। उन्होंने बयान जारी करते हुए कहा कि व्यापार मण्डल गांधी के आदर्श पर चलते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे व मंत्री एकनाथ शिंदे को इस आशा में गुलाब भेंट करेगी कि अयोध्या की धरती पर किसी तरह की कोई अशांति न फैलने पाये।