in

शिवसेना का नारा, पहले मन्दिर फिर सरकार: महेश तिवारी

रुदौली। धार्मिक नगरी अयोध्या को अपनी कर्मभूमि बताने वाले सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता महेश तिवारी ने कहा कि पहले मंदिर फिर सरकार यह हमारी पार्टी शिवसेना का नारा है । शिव सेना ने हम पर विश्वास करके लोकसभा 54 अयोध्या से हमे प्रत्याशी बनाया है हमे अयोध्या के संतो व जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है। यह बातें उन्होंने भेलसर में एक प्रेस वार्ता में कही।पत्रकारों के सवालों को जवाब देते हुए शिव सेना प्रत्याशी ने कहा महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों को पार्टी ने कभी नही प्रताड़ित किया है शिव सेना समाज के सभी वर्गों का सम्मान करने वाली पार्टी है ।उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर भारतीयों के बगैर शिव सेना का काम नही चलेगा ।राम मंदिर मुद्दे परकहा कि पार्टी पावर में जैसे ही आती है सबसे पहला काम राम मंदिर निर्माण होगा ।इसके अलावा देश को एक सूत्र में पिरोकर रखने वाली पार्टी शिव सेना कश्मीर से धारा 370 भी हटाएगी ।एक सवाल के जवाब में श्री तिवारी ने कहा शिव सेना जब पवार में आएगी तो आतंकवाद का नामोनिशान मिट जाएगा ।शिवसेना आतंकवाद से लड़ने के लिये कभी पीछे नही रही है ।उन्होंने कहा हमें ईवीएम मशीन पर भरोसा है ।
वही शिवसेना के प्रदेश सचिव सन्त राम यादव ने कहा हमारी पार्टी प्रदेश में लगभग 25 सीटों पर अपना प्रत्यासी उतार रही है।हम राष्ट्रहित व देश हित मे काम करने वाली पार्टी का समर्थन करेंगे उन्होंने कहा कि हर किसी को मर्यादा में रह कर बोलना चाहिए।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

क्षत्रिय महासभा का प्रतिनिधि मण्डल मृतक विर्जन के परिजनों से मिला

रौनाही पुलिस ने अवैध पटाखा कारोबारी को किया गिरफ्तार