-प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित सौंपा ज्ञापन
अयोध्या। समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर शिक्षामित्रों ने सोमवार को शहर के गांधी पार्क में प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के बैनर तले जिलाध्यक्ष दुर्गेश मिश्र के नेतृत्व में शिक्षामित्रों ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन देकर विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि शिक्षामित्रों को नियमावली में संशोधन करके पुनः समायोजित किया जाए, नई शिक्षा नीति में शिक्षामित्रों को सम्मिलित कर उनका भविष्य सुरक्षित किया जाए, समायोजन प्रक्रिया पूर्ण होने तक शिक्षामित्रों को 12 माह 62 वर्ष तक जीवनयापन योग्य वेतन दिया जाए।
मृतक शिक्षामित्रों के परिजनों को सहायता राशि व उनके आश्रितों को नौकरी दी जाए व टेट पास शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक पद पर नियुक्त किया जाए। जिलाध्यक्ष दुर्गेश मिश्र ने कहा कि विगत 22 वर्षो से हम सब शिक्षण कार्य करते चले आ रहे हैं। पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं। वर्तमान समय में हमें 10 हजार प्रतिमाह मानदेय केवल 11 माह का मिलता है। जो कि इस महगाई के दौर में घर खर्च के लिए भी कम पड़ रहा है। ऐसी परिस्थितियों में शिक्षामित्र मानसिक अवसाद में जीने को मजबूर हैं। इस अवसर पर रामदर्शन यादव, अमित पाल, आशुतोष सिंह, मो. मुस्तकीम, मो. मोबीन, रमेश कुमार पांडेय, रामकुमार, हरिनारायण गुप्ता सहित कई मौजूद रहे।