-उप जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंकर किया निरीक्षण
सोहावल।विकास खण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत शेखपुर जाफर में बनाया जा रहा पीडीएफ का गोदाम जांच के दायरे में आ गया है। घटिया निर्माण सामग्री से बनाए जा रहे इस गोदाम की शिकायत पर मंगलवार को उप-जिलाधिकारी ने मौके पर निरीक्षण किया।तब ग्रामीणों की शिकायत शत प्रतिशत सही निकली।पूरी दीवाल घटिया ईंट और मानक के विपरीत सरिया सीमेंट से निर्मित पाई गई।
निर्माण का स्तर इतना घटिया दिखाई पड़ा कि लगाए जाने वाले शटर का फ्रेम तक कबाड़ से लाए गए पुराने लोहे के कई जोड़ वाले मिले।जिसे देखकर सभी हैरान थे। एडीओ पंचायत निर्माण इकाई स्वयं ग्राम पंचायत होने से प्रधान और सचिव दोनों की जिम्मेदारी बनती है।जिन्होंने निर्माण में गड़बड़ी की है। जब कि पंचायत सचिव कुलदीप मिश्र का कहना है कि 8 लाख के इस प्रोजेक्ट का निर्माण प्रधान द्वारा अपनी मनमानी से कराए जाने के कारण समस्या पैदा हुई है।जिस पर रोक लगा दी गई है।
उप-जिलाधिकारी सोहावल अशोक कुमार सैनी ने कहा कि मौके पर हो रहा निर्माण मानक के विपरीत मिला है। विकास विभाग को पूरी जांच के निर्देश दिया गया है।जाँच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई तय होगी होगी।
अतिक्रमणकारियों पर एसडीएम ने कसा शिकंजा
सोहावल चौराहा पर अतिक्रमण के कारण लगने वाले जाम की स्थिति का निरीक्षण करने एस डी एम सोहावल अशोक कुमार सैनी सोहावल चौराहा पहुंचे।पुलिस प्रशासन के साथ मौके पर सड़क के किनारे गुमटी और ठेला लगाने वालों को पीछे कराया।आड़े तिरछे खड़े वाहन पर कार्यवाही करते हुए तत्काल सभी को हटवाने की कार्यवाई सुनिश्चित करायी।अतिक्रमण कर बनाई गयी दुकान घर मालिको से जमीन से संबधित कागजात खंगाले।
मौके पर कागजात नहीं दिखाये जाने पर कार्यालय में मकान निर्माण की भूमि के कागजात के साथ कार्यालय मे तलब किया़।इस सम्बन्ध में एसडीएम सोहावल ने बताया कि सोहावल चौराहा वर्तमान समय में छः रास्तों का है।अयोध्या और भेलसर जाने के लिए आड़े तिरछे खड़े सवारी वाहन तथा सडक के किनारे गुमटी ठेला लगने से जाम की समस्या बनी रहती है़।जिसको लेकर स्थानीय पुलिस से अवैध वाहन स्टैंड बनाने वाले सवारी वाहनों को खड़ा न करने का निर्देश है। पटरी पर रखे गये ठेला और गुमटियों को तत्काल प्रभाव से पीछे करवा दिया गया है।अतिक्रमण कर बनी दुकानों पर कार्यवाही के लिए कागजात को खंगाल कर कार्यवाही करने की भी कवायद शुरु कर दी गयी है।