जाँच के दायरे में आया शेखपुर जाफर का पीडीएफ का गोदाम

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

-उप जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंकर किया निरीक्षण

सोहावल।विकास खण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत शेखपुर जाफर में बनाया जा रहा पीडीएफ का गोदाम जांच के दायरे में आ गया है। घटिया निर्माण सामग्री से बनाए जा रहे इस गोदाम की शिकायत पर मंगलवार को उप-जिलाधिकारी ने मौके पर निरीक्षण किया।तब ग्रामीणों की शिकायत शत प्रतिशत सही निकली।पूरी दीवाल घटिया ईंट और मानक के विपरीत सरिया सीमेंट से निर्मित पाई गई।

निर्माण का स्तर इतना घटिया दिखाई पड़ा कि लगाए जाने वाले शटर का फ्रेम तक कबाड़ से लाए गए पुराने लोहे के कई जोड़ वाले मिले।जिसे देखकर सभी हैरान थे। एडीओ पंचायत निर्माण इकाई स्वयं ग्राम पंचायत होने से प्रधान और सचिव दोनों की जिम्मेदारी बनती है।जिन्होंने निर्माण में गड़बड़ी की है। जब कि पंचायत सचिव कुलदीप मिश्र का कहना है कि 8 लाख के इस प्रोजेक्ट का निर्माण प्रधान द्वारा अपनी मनमानी से कराए जाने के कारण समस्या पैदा हुई है।जिस पर रोक लगा दी गई है।

उप-जिलाधिकारी सोहावल अशोक कुमार सैनी ने कहा कि मौके पर हो रहा निर्माण मानक के विपरीत मिला है। विकास विभाग को पूरी जांच के निर्देश दिया गया है।जाँच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई तय होगी होगी।

अतिक्रमणकारियों पर एसडीएम ने कसा शिकंजा

सोहावल चौराहा पर अतिक्रमण के कारण लगने वाले जाम की स्थिति का निरीक्षण करने एस डी एम सोहावल अशोक कुमार सैनी सोहावल चौराहा पहुंचे।पुलिस प्रशासन के साथ मौके पर सड़क के किनारे गुमटी और ठेला लगाने वालों को पीछे कराया।आड़े तिरछे खड़े वाहन पर कार्यवाही करते हुए तत्काल सभी को हटवाने की कार्यवाई सुनिश्चित करायी।अतिक्रमण कर बनाई गयी दुकान घर मालिको से जमीन से संबधित कागजात खंगाले।

इसे भी पढ़े  जिससे सनातन धर्म का गौरव बढ़ता हो, सपा को उससे होती है पीड़ा : योगी आदित्यनाथ

मौके पर कागजात नहीं दिखाये जाने पर कार्यालय में मकान निर्माण की भूमि के कागजात के साथ कार्यालय मे तलब किया़।इस सम्बन्ध में एसडीएम सोहावल ने बताया कि सोहावल चौराहा वर्तमान समय में छः रास्तों का है।अयोध्या और भेलसर जाने के लिए आड़े तिरछे खड़े सवारी वाहन तथा सडक के किनारे गुमटी ठेला लगने से जाम की समस्या बनी रहती है़।जिसको लेकर स्थानीय पुलिस से अवैध वाहन स्टैंड बनाने वाले सवारी वाहनों को खड़ा न करने का निर्देश है। पटरी पर रखे गये ठेला और गुमटियों को तत्काल प्रभाव से पीछे करवा दिया गया है।अतिक्रमण कर बनी दुकानों पर कार्यवाही के लिए कागजात को खंगाल कर कार्यवाही करने की भी कवायद शुरु कर दी गयी है।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya