-समाज से छुआछूत, भेदभाव मिटाने को आयोजन
अयोध्या। समाज से छुआछूत, ऊंच नीच तथा भेदभाव मिटाने को बीकापुर क्षेत्र में लगातार सामाजिक सहभोज का आयोजन किया जा रहा है। विश्व हिन्दू परिषद औऱ ’बजरंग दल’ अयोध्या के तत्वावधान में मंगलवार को आयोजित सामाजिक समरसता सहभोज में भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही। कोविड-19 की गाइड लाइन के मुताबिक हुए आयोजन के दौरान क्षेत्र के गरीब परिवार व जरूरतमन्दों को ठंड से बचाने के लिए लोगों में शॉल और कम्बल का वितरण किया गया।
आयोजनकर्ताओं ने बताया कि समाज से भेदभाव, ऊंच नीच का भेद खत्म करना ही सामाजिक समरसता सहभोज का उद्देश्य है। इस दौरान संगठन के जिला कार्याध्यक्ष संतोष सिंह, जिला अध्यक्ष उदयभान उपाध्याय, पूर्व जिला अध्यक्ष नलनेश प्रताप सिंह, जिला मंत्री जितेंद्र सिंह, जिला धर्माचार्य संपर्क प्रमुख दयानंद दुबे, जिला उपाध्यक्ष अरुण तिवारी , जिला संयोजक लाल जी शर्मा, रमाकांत, आकाश, जिला सह संयोजक संतराम निषाद, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख देवनारायण वर्मा, जिला सत्संग प्रमुख राम सहाय, जिला विशेष संपर्क प्रमुख रामजियावन, रामनाथ विश्वकर्मा तथा अन्य पदाधिकारी एवं सैकड़ो कार्यकर्ताबन्धु उपस्थित रहे।