रूदौली। भाई बहन के आपसी प्रेम व स्नेह के पवित्र पर्व रक्षाबंधन के मौके पर रुदौली के भाजपा विधायक रामचंद्र यादव को मवई थाना क्षेत्र की संडवा गांव की निवासी शमीना खातून ने राखी बांध विकास के साथ ही सुरक्षा का उपहार मांगा। सांप्रदायिक सौहार्द को रक्षासूत्र से मजबूत बनाने का गवाह रूदौली का डाकबंगला बना। डाकबंगले पर संडवा निवासी पेशे से शिक्षक शमीना खातून ने उन्हें राखी बांधी। वह पिछले कई वर्षों से उन्हें राखी बांध रही हैं। शमीना खातून ने कहती हैं कि विधायक श्री यादव के जनहित व जनता के प्रति सदैव समर्पण व सेवाभाव से प्रेरित हैं। इसीलिए उन्हें हर वर्ष राखी बांधती हैं। विधायक ने भी शमीना को रक्षा का वचन देने के साथ ही उपहार भी भेंट किया।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Rudauli राखी बांधी विधायक रामचंद्र यादव शमीना खातून सुरक्षा का उपहार
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …
3 Comments