in

पूर्व मंत्री पवन पाण्डेय ने बहनों से बंधवाई राखी, दिया उपहार

अयोध्या। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने रक्षाबंधन का पर्व बहनों के साथ धूमधाम से मनाया। अयोध्या विधानसभा की ग्राम सभा सरेठी के गंगाराम का पुरवा में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करते हुए श्री पांडे ने वहां मौजूद तमाम युवतियों व महिलाओं से राखी बंधवाई ।इस मौके पर उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व एक ऐसा उत्सव है जिसका हर भाई को इंतजार रहता है ।उन्होंने कहा कि सपा सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश के सभी जिलों में महिलाओं के उत्थान के लिए जो कार्य किए गए वह आज मील का पत्थर साबित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा महिलाओं के लिए किए गए विकास कार्यों की एक लंबी फेहरिस्त है जिसे प्रदेश का हर शख्स नजदीक से जानता है ।श्री पांडे ने कहा कि आज ग्राम सभा सरेठी के गंगाराम का पुरवा में जिस तरह से महिलाओं ने उन्हें राखी बांधकर सम्मान दिया है इन महिलाओं के विकास के लिए समाजवादी पार्टी हर संभव प्रयास करेगी ।कार्यक्रम के पश्चात पूर्व मंत्री श्री पांडे ने महिलाओं व युवतियों को उपहार भी वितरित किया ।प्रवक्ता चैधरी बलराम यादव ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों युवतियों व महिलाओं ने पूर्व मंत्री श्री पांडे को ना सिर्फ राखियां बांधी बल्कि उनसे यह वादा भी किया की क्षेत्र के विकास में महिलाएं भी भरपूर सहयोग करेंगे ।श्री यादव ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजक रक्षा राम यादव शमशेर यादव व पप्पू यादव ने इस आयोजन के लिए बड़ी तादाद में क्षेत्र की महिलाओं को एकत्र किया था। इस मौके पर पंकज पांडे, देशराज यादव ,पंकज शर्मा ,धर्मेंद्र यादव, रामकुमार यादव ,गौरव पांडे, प्रदीप यादव ,घनश्याम यादव, शिवम यादव, झिन्नू पांडे, अनिल पांडे, अंकित यादव आदि मौजूद रहे।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

Comments are closed.To enable, click "Edit Post" page on top WP admin bar, find "Discussion" metabox and check "Allow comments" in it.

158 Comments

मुखबिरी व गद्दरी से प्राप्त संम्पति जप्त कर शहीदों के परिवारों में बांटी जाय: सूर्यकांत पाण्डेय

शमीना ने विधायक को राखी बांध मांगा विकास के साथ सुरक्षा का उपहार