-मरीज के परिजन सात हजार रुपये में खून खरीदने को हुए थे मजबूर
अयोध्या। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक की बदसुलूकी के बाद आर्थिक रूप से कमजोर मरीज के परिजन सात हजार रुपये में खून खरीदने को मजबूर हुए थे। यह बात मेडिकल वार्ड में 39 नंबर बेड पर भर्ती 16 वर्षीय शगुन के परिजनों ने सीएमएस को पत्र देते हुए बताई है। परिजनों ने ब्लड बैंक के कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले में अब जांच कमेटी गठित की जानी है।
खंडासा थाना क्षेत्र के रामनगर अमावा सूफी गांव की मधु सिंह की बेटी शगुन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर कर जिला अस्पताल भेजा गया था। उसे सोमवार दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब लाया गया, जहां गंभीर एनिमिया को देखते हुए चिकित्सकों ने तीन यूनिट रक्त का प्रबंध करने को कहा था। सीएमएस को दिए गए शिकायत पत्र के अनुसार चचेरी बहन शिवांशी सिंह ने आरोप लगाया है कि वह ब्लड बैंक में ब्लड लेने के लिए गई थी।
वहां ड्यूटी पर मौजूद ब्लड ग्रुप बताने वालों ने बहुत बदतमीजी से बात की। बोले, कि आप कुछ भी कर लो ब्लड तभी दिया जाएगा जब आपके पास डोनर होगा। आरोप है कि शिवांशी से यह भी कहा गया कि चाहे जो कर लो ब्लड नहीं दिया जाएगा।