अयोध्या। स्टूडेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया ने आज दिलाशीगंज में मीटिंग करके इंटर कॉलेजों में छात्रों की बैठक करके सदस्यता किया गया। इस बैठक में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह मौजूद रहे।इस बैठक में 69 छात्र अलग अलग स्कूलों से मौजूद रहे।
छात्रों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विवेक विक्रम ने कहा कि आज छात्रों के ऊपर बड़ा संकट है छात्रों को राजनीति में आने से रोका जा रहा है जबकि छात्रों को अपने सवालों पर एकदम आगे आकर गलत नीतियों का विरोध करना चाहिए। उन्होंने कहा कि छात्रों के सामने पुस्तकालय,साफ पानी पीने के लिए व्यवस्था, वजीफा ,लाइब्रेरी की जरूरतें है ये सारी व्यवस्था स्कूल प्रशासन नही उपलब्ध कराता जिसके कारण छात्र छत्राओं को बहुत दिक्कत होती है और फीस में बेतहाशा बृद्धि के कारण गरीब छात्रों को पढ़ाई से दूर किया जा रहा है इसलिये सरकार को छात्र हितों की अनदेखी नही करनी चाहिए। अगर ये सब सुबिधायें नही मिलती तो संगठन अनदोलन करने पर बाध्य होगा। बैठक में सुनील सिंह,विवेक विक्रम सिंह लवकुश यादव, मो0 रुस्तम, तारिक खान ,कैफ खान ,अर्पित सिंह,हर्ष सिंह,विशाल मौर्या ,अबू सिमनन, अमित चैहान,शुभम पाल, अफजल खान, रवि विश्वकर्मा,आजाद, गौरव तिवारी, मौजूद रहे ।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad सदस्यता अभियान स्टूडेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया
Check Also
जनसूचना अधिकार अधिनियम के बारे में दी गयी जानकारी
-एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन अयोध्या। अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी की अध्यक्षता …