यात्री स्थल पर जाने का मार्गदर्शन भी कर रहे हैं कार्यकर्ता
अयोध्या। प्रवासी मजदूरों का पैदल अपने गृह जनपदों में वापस आने का सिलसिला जारी है ऐसे में सेवा भारती अयोध्या महानगर द्वारा देवकाली बाईपास पर मजदूरों के लिए भोजन के पैकेट, चाय, बिस्कुट, व पानी की सेवा ज्येष्ठ के प्रथम बड़े मंगलवार को भी जारी रही। सह प्रान्त प्रचारक मनोज ने कहा तेज धूप में संकट काल मे अपने देश वासियों के प्रति कर्तव्यबोध की सेवा भावना से सेवाकार्य नारायणभक्ति का समर्पित स्वरूप है, हनुमान जी सेवाभावी भक्तिमार्ग के अमर आदर्श हैं। नगर प्रचारक अनिल ने बताया सायं काढ़ा वितरण, सैनेटीजेशन, राशन सहयोग के साथ धूप में पैदल यात्रा कर रहे यात्रियों के लिए जलपान की सेवा अविरत जारी रहेगी।मजदूरों का हाल चाल पूछकर उन्हें गन्तव्य तक सुरक्षित पहुँचने के लिए सही मार्गदर्शन भी किया जा रहा है।महानगर स्वास्थ्य प्रमुख डा उपेन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया स्टाल पर हाथों को सेनेटाइज कर, भोजन पैकेट लेने में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कराया जा रहा है।सेवा कार्य मे हरिश्चंद्र,देवेंद्र,अमित , बालेंद्र, श्याम जी, आशुतोष, सर्वज्ञ, रवि, विकल्प, अमित शंकर,राहुल, सौरभ, डा उपेन्द्र, आदि सक्रिय सहयोग कर रहे है।