कलेक्ट्रेट सभागार में हुई उद्योग बन्धु की बैठक
अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनन्द ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित उद्योग बन्धु की बैठक में उद्योग से संबंधित प्रकरणो को प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश दिये। बैठक में उपायुक्त उद्योग आशुतोष सिंह ने योजनाओ की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत भौेतिक लक्ष्य 164 के सापेक्ष डीएलटीएफसी द्वारा 61 आवेदनो को स्वीकृत कर बैंको को प्रेषित कर दिया गया है जिसमें से 79.5 लाख रूपये के 07 आवेदन को स्वीकृत कर 05 लाभार्थी को 74.5 लाख रूपये का वितरण किया जा चुका है। ओडीओपी वित्तीय सहायता हेतु भोैतिक लक्ष्य 20 के सापेक्ष डीएलटीएफसी द्वारा 09 फार्म चयनित कर बैंको को प्रेषित किया गया है जिसमें 60 लाख रूपये के 03 आवेदन स्वीकृत कर 01 को 25 लाख रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जा चुकी है। सीडीओ ने उक्त परियोनाओ में तेजी लाने के निर्देश दिये।
बैठक में अवगत कराया गया कि जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो के स्थानीय दस्कारी तथा पारम्परिक कारीगरो के विकास हेतु विश्वकर्मा श्रम सम्मान प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजनान्गर्त जनपद में पारम्परिक कारीगरी जैसे बढ़ई के 50, राजमिस्घ्त्री 25, लोहार 25, कुम्हार 25, टोकरी बुनकर 25, नाई 50 दर्जी 25, मोची 25 सोनार 25, एवं हलवाई 25, कुल 300 का लक्ष्य प्राप्त है जिन्हे प्रशिक्षण देने के बाद निःशुल्क किट प्रदान किया जायेगा। सीडीओ ने इस हेतु लाभार्थियो के चयन प्रक्रिया आयोजित कराने के निर्देश उपायुक्त उद्योग को दिये। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम पर भी चर्चा कर सभी संबंधित को इसे तत्काल प्रभाव से क्रियान्वित करने के निर्देश दिये गये। उद्यमियो द्वारा बैठक में समस्याओ को उठाया गया जिसके निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियो को यथशीघ्र दूर करने के निर्देश दिये गये।
3 Comments