कोतवाली के बगल कूड़े का ढेर स्वच्छ भारत मिशन को लगा रहा पलीता

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

रूदौली-। एक तरफ देश व् प्रदेश की सरकार स्वच्छता को लेकर लगातार अभियान चला रही है और देश भर मे इस मिशन को लेकर करोड़ो रूपये खर्च कर लोगो को जागरूक किया जा रहा है।इसके लिए समय समय पर तमाम तरह के कार्यक्रमो का आयोजन भी किया जा रहा है।लेकिन केन्द्र व राज्य सरकार की देश को स्वच्छ रखने के मिशन को लेकर नगर पालिका परिषद् रूदौली के अधिकारी व् कर्मचारी कितने संवेदनशील है इसका नजारा रूदौली कोतवाली द्वार के आगे स्थिति नाले के पुल के पास लगे कूड़े के ढेर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्वच्छता अभियान को लेकर नगर पालिका कितनी संवेदनशील है।प्रति माह सफाई के लिए मिलने वाले लाखो के बजट व दर्जनो सफाई कर्मियो द्वारा प्रतिदिन सफाई करने की व्यवस्था होने के बावजूद इस कूड़े के ढेर को देखने के बाद तो यही लगता है कि यहां स्वच्छ भारत मिशन पूरी तरह फेल है। यही नही कोतवाली के सामने लगे इस कूड़े के ढेर से उठने वाली दुर्गन्ध के चलते यहा से निकलने वाले आपनी नाक पर हाथ लगाने को मजबूर हो जाते है।वही इस गंदगी के चलते कोतवाली व आसपास रहने वालो मे संक्रमण रोग फैलने का भी खतरा बना हुआ है।ऐसा नही है इस कूड़े के ढेर पर किसी की नजर नही पड़ती है नगर पालिका कर्मियो से लेकर उच्य अधिकारियो का भी इधर से निकलना होता रहता है।यही नहीं बीते गणतंत्र दिवस पर लायन्स क्लब व् होप् फाउंडेशन के संयुक्त आयोजन से क्रासकंट्री दौड़ हुई थी जिसमे उपजिलाधिकारी टीपी वर्मा सहिंत तमाम अधिकारी इसी स्थान पर मौजूद रहे लेकिन इस कूड़े के ढेर पर किसी की नज़र नहीं पड़ी।कुल मिलाकर अगर यह कहा जाये कि सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को नगर पालिका पूरी तरह से पलीता लगाने मे लगा हुआ है तो गलत नही होगा।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya