रूदौली-। एक तरफ देश व् प्रदेश की सरकार स्वच्छता को लेकर लगातार अभियान चला रही है और देश भर मे इस मिशन को लेकर करोड़ो रूपये खर्च कर लोगो को जागरूक किया जा रहा है।इसके लिए समय समय पर तमाम तरह के कार्यक्रमो का आयोजन भी किया जा रहा है।लेकिन केन्द्र व राज्य सरकार की देश को स्वच्छ रखने के मिशन को लेकर नगर पालिका परिषद् रूदौली के अधिकारी व् कर्मचारी कितने संवेदनशील है इसका नजारा रूदौली कोतवाली द्वार के आगे स्थिति नाले के पुल के पास लगे कूड़े के ढेर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्वच्छता अभियान को लेकर नगर पालिका कितनी संवेदनशील है।प्रति माह सफाई के लिए मिलने वाले लाखो के बजट व दर्जनो सफाई कर्मियो द्वारा प्रतिदिन सफाई करने की व्यवस्था होने के बावजूद इस कूड़े के ढेर को देखने के बाद तो यही लगता है कि यहां स्वच्छ भारत मिशन पूरी तरह फेल है। यही नही कोतवाली के सामने लगे इस कूड़े के ढेर से उठने वाली दुर्गन्ध के चलते यहा से निकलने वाले आपनी नाक पर हाथ लगाने को मजबूर हो जाते है।वही इस गंदगी के चलते कोतवाली व आसपास रहने वालो मे संक्रमण रोग फैलने का भी खतरा बना हुआ है।ऐसा नही है इस कूड़े के ढेर पर किसी की नजर नही पड़ती है नगर पालिका कर्मियो से लेकर उच्य अधिकारियो का भी इधर से निकलना होता रहता है।यही नहीं बीते गणतंत्र दिवस पर लायन्स क्लब व् होप् फाउंडेशन के संयुक्त आयोजन से क्रासकंट्री दौड़ हुई थी जिसमे उपजिलाधिकारी टीपी वर्मा सहिंत तमाम अधिकारी इसी स्थान पर मौजूद रहे लेकिन इस कूड़े के ढेर पर किसी की नज़र नहीं पड़ी।कुल मिलाकर अगर यह कहा जाये कि सरकार के स्वच्छ भारत मिशन को नगर पालिका पूरी तरह से पलीता लगाने मे लगा हुआ है तो गलत नही होगा।
Tags Ayodhya and Faizabad Rudauli स्वच्छ भारत मिशन
Check Also
ईट से लदी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, चालक समेत मजदूर की मौत
-रुदौली कोतवाली के विकावल गांव में हुई दुर्घटना, तीन हुए घायल रुदौली। कोतवाली रुदौली क्षेत्र …