मास्क व गमछे का किया वितरण
अयोध्या। कोरोना संक्रमण के वैश्विक आपदाकाल में मानवता की संरक्षा, सुरक्षा , सजगता सतर्कता, एवं सहयोग से ही संभव है ऐसे में सेवा कार्य समाज को जोड़ने के लिए सेवासेतु निर्माण जैसा है। यह विचार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रान्त प्रचारक मनोज ने प्रातः नवीन सब्जी मंडी स्थल के बाहर निकल रहे ठेला द्वारा सब्जी विक्रेताओं, मजदूरों एवं आमजन के लिए मास्क व गमछा वितरण के अवसर पर राष्ट्रीय आपदा काल मे स्वयंसेवकों को दायित्वबोध कराते हुए व्यक्त किये। महानगर प्रचारक अनिल ने बताया प्रत्येक जरूरतमंद का सहयोग सुनिश्चित हो सके इसलिए दूर दराज से आने वाले ठेला मजदूरों को स्वयंसेविकाओं द्वारा निर्मित सुरक्षा मास्क, एवं अयोध्या के मठ मंदिरों धर्माचार्यों के सहयोग से प्राप्त गमछे का वितरण किया गया जिसमें महानगर सम्पर्क प्रमुख डॉ आलोक , रामनगर कार्यवाह विपिन, विवेक, चिकित्सक डा जी सी पाठक, डा उपेन्द्रमणि, श्याम जी , बालेंदु भूषण आदि ने सहयोग किया।