मिल्म संकटमोचन हनुमान व लव यात्री में पुलिस दीवान की भूमिका में नजर आएंगे वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र त्रिपाठी

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या धाम के आसपास के लोकेशन में फिल्म की शूटिंग पूरी

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में बन रही फिल्म संकटमोचन हनुमान व लव यात्री में पुलिस दीवान की भूमिका में सिनेमा के बड़े पर्दे पर नजर आएंगे वरिष्ठ पत्रकार प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी फ़िल्म मे समाज मे फैली बुराइयों व अपराधों की रोकथाम के लिए बदमाशों की धड़ पकड़ कर उन्हें कानून के हवाले कर रहे हैं श्री त्रिपाठी पहली बार बड़े पर्दे की फ़िल्म में अभिनय कर रहे हैं। इसके पहले वे डाक्यूमेंट्री फ़िल्म राम मंदिर लीगल केस में रियल किरदार निभा चुके हैं तो वही इन दोनों फिल्मों में पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में अभिनेता पुष्पेंद्र राय हैं जो जोरदार अभिनय कर रहे हैं फ़िल्म संकटमोचन हनुमान अवधी भाषा मे बन रही है तो वही फ़िल्म लव यात्री भोजपुरी भाषा मे बन रही है।

यह दोनों फिल्में उत्तरप्रदेश की जानी मानी स्क्रीन वितरण कम्पनी जिया इन फोकस फ़िल्म कम्पनी एवम किलोवालट्ज के द्वारा फ़िल्म का निर्माण चल रहा है जिसकी सूटिंग प्रमुख रूप से सिद्धपीठ हनुमागढ़ी राम की पैड़ी सरयू नदी व योग प्रकृतिक चिकिसालय मणि रामदास छावनी व विश्व विराट मंदिर नयाघाट स्वर्गद्वार अरगड़ा मस्जिद मणि पर्वत विद्याकुण्ड तथा अयोध्या धाम के आसपास के लोकेशन में फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है इस फ़िल्म में प्रमुख लीडिंग रोल में जानेमाने भोजपुरी फिल्मो के अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू हैं जो फ़िल्म लव यात्री में आईपीएस विक्रम सिंह के लीडिंग रोल में है तथा फ़िल्म संकटमोचन हनुमान में पंच मुखी हनुमान जी का किरदार निभा रहे हैं।

इसे भी पढ़े  शिक्षा के साथ उद्यमी बने युवा : रजनी तिवारी

यह फिल्म सस्पेंस एक्शन व रोमांस से भरपूर्ण है तथा साथी कलाकारों में अभिनेता अभिनव तिवारी सहायक हीरो है व अभिनेत्री रक्षा गुप्ता रानी रानी रश्मि पाठक स्वेता झा सामर्थ चतुर्वेदी जनार्दन पांडेय ज्योति कलश कृष्णा यादव अनिल रस्तोगी शरदराज सिंह अभिनेता अपने किरदार में हैं इसके अलावा स्थानीय कलाकारों को भी रखा गया हैं।

इस फ़िल्म के निर्माण में जानें माने निर्माता धीरेंद्र मणि त्रिपाठी व अभिषेक श्रीवास्तव हैं तथा निर्देशन मशहूर डायरेक्टर चंदन कन्हैयालाल है जो कई हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। एसोसिएट डायरेक्टर रंजीत पटेल हैं जो कड़ी मेहनत कर रहे हैं। संकटमोचन फ़िल्म के लेखक राजेश पांडेय व फ़िल्म लव यात्री के लेखक मनोज पांडेय हैं व सहायक डायरेक्टर राहुल पांडेय हैं मेकप मैन लवकुश कश्यप हैं फ़िल्म में ओपनिंग शार्ट राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास शास्त्री ने दिया तथा फ़िल्म की कामयाबी के लिए शुभकामनाएं देकर आशीर्वाद दिया है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya