in ,

डाकघर से पार्सल भेजना हुआ आसान

-अयोध्या प्रधान डाकघर में पार्सल पैकेजिंग सेवा का शुभारंभ

अयोध्या। पार्सल सेवा को आसान बनाने के लिए डाक विभाग ने पार्सल पैकेजिंग की सेवा प्रधान डाकघर में शुरू किया गया । पार्सल पैकेजिंग सेवा के अंतर्गत ग्राहक दूर देश दुनिया में पार्सल का पैकेट बनाकर डाकघर में बुक कराने के लिए लाता था अब इस सेवा के शुरू हो जाने से ही ग्राहक खुला सामान लेकर डाकघर पहुंचकर अपने सामान को पार्सल बॉक्स में पैकेजिंग करवाकर अपने शुभचिंतक को सुरक्षित डाक विभाग के माध्यम से भेज सकेगा पार्सल बॉक्स पैकेजिंग सेवा का शुभारंभ करते हुए अयोध्या प्रधान डाकघर के सीनियर पोस्टमास्टर राजेन्द्र सिंह ने बताया कि पार्सल बॉक्स पैकेजिंग सेवा से जनता को देश विदेशों में पार्सल भेजना आसान होगा ।

उन्होंने बताया कि अब ग्राहक को पार्सल बनाकर लाने की जरूरत नही होगी डाकघर के द्वारा पार्सल का पैकेजिंग करके सुरक्षित बैग के माध्यम से देश दुनिया में भेजा जाएगा । इस दौरान सहायक पोस्टमास्टर ने बताया कि पार्सल पैकेजिंग के लिए 1किलो, 2किलो 5 किलो 15 किलो के बॉक्स पर क्रमशः 30, 45, 75 तथा 150 की न्यूनतम दर पर पैकिंग के लिए शुल्क देना होगा इसके बाद पार्सल बुक कर देश विदेश में वितरण हेतु स्पेशल बैग के माध्यम से भेज दिया जाता है । इस दौरान मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह सेवा अकबरपुर प्रधान डाकघर व अयोध्या प्रधान डाकघर में शुरू किया गया है इस सेवा से छोटे बड़े ग्राहकों को पार्सल पैकिंग बनाने से निजात मिल जायेगा ।

इसे भी पढ़े  मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव : भाजपा के मंत्रियों ने बैठक कर किया मंथन

What do you think?

Written by Next Khabar Team

15 दिसम्बर 2023 तक श्रीराम एयरपोर्ट बनकर हो जायेगा तैयार

tiny tots school के वार्षिकोत्सव में ‘‘बच्चों की रामायण’’ का हुआ मनमोहक मंचन