tiny tots school के वार्षिकोत्सव में ‘‘बच्चों की रामायण’’ का हुआ मनमोहक मंचन

by Next Khabar Team
1 minutes read
A+A-
Reset

-अंधकार पर प्रकाश की जीत व असत्य पर सत्य की जीत का मना जश्न


अयोध्या। जनपद के टाइनी टोट्स ग्रुप स्कूल का वार्षिकोत्सव भक्तिमय वातावरण में मनाया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा ‘‘बच्चों की रामायण’’ का मनमोहक मचन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि अयोध्या महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी रहे। उन्होंने विद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा “बच्चों की रामायण“ कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति की जमकर सराहना की।

इस मौके पर विद्यालय के मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य रंजीत सिंह, गुनीत औलख एवं निदेशिका बिन्नी सिंह, विद्यालय की सीनियर सेकेंडरी शाखा के प्रधानाचार्य आशुतोष रस्तोगी,टाइनी टॉट्स सिविल लाइन शाखा की प्रधानाचार्या मुक्ति श्रीवास्तव, सभी शिक्षक -शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त विद्यालय की सलाह समिति के सदस्य अश्विनी चटले, तृप्ति चटले, पी एन सिंह, डॉ रजनीश शर्मा, डॉ सुमिता वर्मा भी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विद्यालय की निदेशिका बिन्नी सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।बच्चों द्वारा राम के चरित्र पर आधारित विभिन्न विषयों पर आकर्षक गीत एवं अभिनय के माध्यम से प्रकाश डाला गया जिसमें महर्षि वाल्मीकि द्वारा रामायण ग्रंथ की रचना ,राजा दशरथ द्वारा पुत्र कामना यज्ञ ,राम जन्म, उनकी शिक्षा -दीक्षा, अनेक भयानक राक्षसों का संहार ,सीता स्वयंवर ,रावण द्वारा सीता हरण, शबरी मिलन ,राम- रावण युद्ध एवं कार्यक्रम के अंतिम में हनुमान चालीसा के साथ प्रभु श्री राम एवं सीता माता के भव्य स्वरूप का दर्शन कर दर्शक भाव विभोर हो गए ।

पूरा वातावरण राममय हो गया एवं जयश्रीराम के नारों से गूँज उठा । यह दृश्य अनूठा था । कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र-छात्राओं एवं दर्शकों द्वारा एलइडी लाइट जलाई गई एवं आतिशबाजी के साथ कार्यक्रम का अंत हुआ ।एक बार पुनः दीपावली का उत्सव विद्यालय के प्रांगण में प्रदर्शित हुआ।

इसे भी पढ़े  पलिया शाहबदी की महिलाओं ने विधायक से लागई आशियाना बचाने की गुहार

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya