मिल्कीपुर। इनायत नगर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मजनाई गांव में बीती रात चोरों ने सेध काटकर एक घर से करीब लाखों का सामान व गहने आज चोरी कर पार कर दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र इनायतनगर के ग्राम सभा मजनायी पूरे भोला के रहने वाले राम लायक के घर में सेंध काटकर अज्ञात चोरों ने बीती रात घर में रखें मटरमाला झुमकी करधन २ पायल छलला बिछिया 6 बोरी चावल ४ बोरी गेहू पार कर दिया सुबह जब घरवाले उठे तो घटना की जानकारी हुई मौके पर पहुंचकर एसआई योगेंद्र यादव ने घटना स्थल का जायजा लिया इस गांव मे आये दिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हपवन यादव ने बताया कि एक महीने में तीन बार सेंध काट कर कर चोरी हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई खुलासा नहीं हो सका है।
सेंध काटकर लाखों का जेवर चोरी
12
previous post