कृषि अनुसंधान परिषद महानिदेशक ने कृषि विवि का किया दौरा
मिल्कीपुर। उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. बिजेंद्र सिंह ने शनिवार को नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय का दौरा किया। विश्वविद्यालय का दौरा करने के क्रम में महानिदेशक डॉ सिंह ने कुलपति प्रो. जेएस संधू के साथ उद्यान एवम वानिकी महाविद्यालय के उद्यान एवं सब्जी प्रक्षेत्र का अवलोकन किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि गृह स्थित हाई टेक हाल में महानिदेशक डॉ सिंह ने विश्वविद्यालय के उच्चाधिकारियों व संकाय सदस्यों के साथ औपचासरिक भेंट की। डॉ सिंह ने विश्वविद्यालय के शिक्षक व वैज्ञानिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे ज्यादा से ज्यादा कृषि विकास से जुड़ी परियोजनाएं प्रेषित करें जिन्हें स्वीकृत करा कर वैज्ञानिकों को बेहतर शोध व प्रसार के अवसर प्रदान किये जायेंगे। डॉ बिजेंद्र सिंह ने उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद की ओर से भरसक सहयोग का आश्वासन कुलपति प्रो संधू को दिया गया। इस मौके पर कुलपति प्रो जे एस संधू ने अपने सम्बोधन में महानिदेशक उपकार का स्वगत करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय धीरे धीरे प्रगति की सोपान पर आगे बढ़ रहा है तथा विभिन्न संस्थाओं का ऐसे ही सहयोग मिलता रहा तो विश्वविद्यालय की ख्याति पूर्व की भांति पुनः स्थापित हो जाएगी। इस अवसर पर कुलपति ने डॉ सिंह को रामनामी, अंगवस्त्र तथा स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अधिष्ठाता उद्यान एवं वानिकी प्रो विक्रमा प्रसाद पांडेय ने किया। महानिदेशक उपकार का अउचारिक स्वागत निदेशक प्रसार डॉ ए पी राव ने तथा आभार निदेशक शोध डॉ वी एन राय ने ज्ञापित किया।