अयोध्या। केटी पब्लिक स्कूल में सहोदय ग्रुप ऑफ स्कूल के तत्वाधान में स्व राना राजीव स्मृति में आयोजित अन्तर्विद्यालयी क्रिकेट टूर्नामेंट के पांच दिवसीय मैच के आज चौथे दिन सेमीफाइनल में पहला मैच के टी पब्लिक स्कूल व अवध इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया जिसमें के टी पब्लिक स्कूल की टीम ने अवध इंटरनेशनल स्कूल की टीम को आठ विकेट से शिकस्त देकर विजयी घोषित हुई। दूसरा मैच ग्रामर एकेडमी व ब्लूमिंग बड्स कुमारगंज के बीच खेला गया जिसमें ग्रामर एकेडमी की टीम ने ब्लूमिंग बड्स को पचास रनों से शिकस्त दिया।
के टी पब्लिक स्कूल में चल रहे पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में आज फाइनल मैच ग्रामर एकेडमी व के टी पब्लिक स्कूल के बीच खेला जाएगा।जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अभय सिंह व विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री तेज नारायन पांडेय विजयी व प्रतिभागी टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित करेंगें।
अर्न्तविद्यालयी क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे दिन हुआ सेमीफाइनल
6