
अयाध्या। आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण (सेल्फ डिफेंस) ब्लाक संसाधन केंद्र बीकापुर का शुभारम्भ रमा कान्त मौर्य खण्ड शिक्षा अधिकारी बीकापुर ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।
प्रशिक्षण में बीकापुर,तारून व हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के व्यायाम शिक्षक ,खेल अनुदेशक एवं के0जे0बी0वि0 के व्यायाम शिक्षकों को संबोधित करते हुए श्री मौर्या जी ने बताया कि शासन एवं विभाग की मंशा है कि महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्म सुरक्षा हेतु जूडो व कराटे का प्रशिक्षण देकर उनको ट्रेंड कर आत्म निर्भर किया जाए ।आज की बालिका व महिलाएं पहले से जागरूक और अपनी सुरक्षा के प्रति अधिक सचेत होने के कारण शासन भी उन्हें जुड़ों व कराटे सीखने के लिए आप लोगो के माध्यम से अधिक से अधिक बालिकाओं को प्रशिक्षित करना चाहती हैं । हरिकिशन ब्लाक व्यायाम शिक्षक ने आये हुए सभी व्यायाम शिक्षकों का स्वागत व अभिनंदन करते हुए आपस मे परिचय प्राप्त के बाद योगासन व प्राणायाम की जानकारी दिया तथा जीवन मे योग की उपयोगिता व अन्य के बारे में बताया । प्रशिक्षण में प्रवीण वर्मा व हरिकिशन ब्लाक व्यायाम ,कविता तिवारी ,मंजरी पांडेय , ममता तिवारी,रेनू मौर्य ,अंजू रावत संदीप यादव ,संदीप पाल,मेराज अहमद,पंकजपाल ,रामदेव ,जितेंद्र मौर्य ,वंश गोपाल,अरुण यादव आदि खेल शिक्षकों ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया।