– बीस हजार दिव्यांगो, निराश्रितों, जरूरतमंदों को निःशुल्क कंबल व मेधावियों को वितरित की जाएगी साइकिलें
अयोध्या।जिले के पूरा ब्लॉक की मड़ना ग्रामसभा में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी आगामी पांच जनवरी को “विशाल कंबल वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह“ का आयोजन किया जाएगा।परंपरागत तरीके से होने वाला यह आयोजन इस बार भी स्व. प्रभात सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित होगा।इस विशाल कार्यक्रम में 20 हजार निराश्रितों, दिव्यांगो और जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क कंबल के साथ ही हाईस्कूल के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को साइकिलें वितरित की जाएगी।
शुक्रवार को ब्लॉक से जुड़े सभी ग्राम सभा प्रधानों,क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा वरिष्ठ समाजसेवियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के बाद स्व. प्रभात सिंह के पुत्र जिला ब्लाक प्रमुख संघ अध्यक्ष व पूरा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवेंद्र सिंह ने बताया कि उनके पिता स्व. सिंह द्वारा अपने जीवन काल में प्रतिवर्ष निराश्रितों, दिव्यांगो और जरूरतमंदों को निःशुल्क कंबल वितरित किया जाता रहा है।
उन्हीं की प्रेरणा से इस आयोजन को जीवंत रखा जा रहा है।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से आज ब्लॉक परिसर में ग्राम प्रधान और पंचायत सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई है श्री सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में इस बार रामनगरी के पूज्य संतों, महंतों,धर्माचार्यो,प्रदेश के कई मंत्रियों तथा विभिन्न जनपदों के जनप्रतिनिधियों के साथ ही दर्जनों की तादात में समाजसेवी शामिल होंगे।
श्री सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था और व्यवधान न उत्पन्न हो इसके लिए वॉलिंटियर्स की टीम तैयार की गई है,जिन्हें पहले चरण में आमंत्रण पत्र वितरण तथा सूची तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह कार्य पूरा हो जाने के बाद उन्हें अगले चरण का दायित्व दिया जाएगा।