बीकापुर। सवारियां लेकर जा रही मैजिक में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग जाने से मैजिक जलकर राख हो गयी। घटना मंगलवार की दोपहर 12 बजे के आसपास मंगारी बिसुही नदी पुल के समीप की है। चालक छोटू की सूझ बूझ से कोई भी यात्री हताहत नही हुआ और मैजिक पर सवार लोग कूद फांदकर बच निकले। बताया गया कि बीकापुर से चैरे जाते समय बिसुही नदी पर बने मंगारी पुल के पास पहुचने पर मैजिक के इंजन से धुएं केे साथ आग की लपते निकलने लगी। जिसे देख चालक छोटू ने तुरन्त गाडी रोककर सवारियों को भाग निकलने को कहा। चालक छोटू ने यात्रियों को किसी तरह बाहर कर लिया देखते ही देखते पूरी मैजिक आग का शोला बन गई।
देखते-देखते आग का गोला बन गयी मैजिक
32