रुदौली। रुदौली क्षेत्र के ग्राम बदूलपुर में धान बीज कंपनी रियल एग्री क्रिएशन द्वारा एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कंपनी के रीजनल मैनेजर अरविंद कुमार ने कंपनी के धान बीज रियल सम्राट एवं कंपनी द्वारा उत्पादित अन्य धान प्रजातियों पर चर्चा की एवं कंपनी के धान बीज से संबंधित अनुभव को किसानों के साथ साझा किया तथा किसानों को मिठाई खिलाकर व अंग वस्त्र देकर सम्मानित।
किसान रामसमुझ गुप्ता निवासी बदूलपुर ने बताया किवह धान बीज रियल सम्राट को वह विगत 4 वर्षों से लगातार लगा रहे हैं जिसमें यह प्रजाति रोग रहित एवं अत्यधिक उत्पादन और चावल खाने में बहुत स्वादिष्ट व दराने में लगभग 78 प्रतिशत चावल प्राप्त होता है। इसी तरह अन्य किसानों ने भी अपने अनुभव साझा कर धान बीज रियल सम्राट को किसानों को अत्यधिक उत्पादन देने वाली प्रजाति बताई इस मौके पर क्षेत्र के तमाम किसान राकेश गुप्ता, राम अवतार, पिंकू गुप्ता, जोखू रावत, अमर सिंह, नंगू लोधी, धनी रावत, राम तेज आदि लोगों ने एकत्रित होकर गोष्ठी में जानकारी हासिल की।