अयोध्या। जिले में प्रवासी यात्रियों के आने के दौरान भी जिले के पुलिस कर्मचारी व अधिकारी बिना रुके दिन रात अपनी ड्यूटी पर तैनात हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा को कभी भी खतरा पैदा हो सकता है। इसे देखते हुए कोरोना किट जिसमें वाइजर, बड़ा मास्क, साबुन, सेनिटाइजर, दो छोटे मास्क, गमझा, आदि मुहैया पहले से ही करवाई जा रही हैं व प्रवासिंयो के आने वाले स्थानों बैरियर, हाईवे व क्वारेटांइन सेन्टर पर ड्यूटी पर लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को रात्रि में दो बार चाय एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर उनके ड्यूटी प्वाइंट पर पिलाई जा रही है व ड्यूटी वाले स्थाने पर पीने का पानी, साबुन, हाथ धोने का पानी,सेनिटाइजर आदि की उपलब्धता भी कराई गई है। इसके साथ ही सभी थानो पर बने मेस में आयुष मंत्रायलय के सुझाये हुए उपायों को अपनाया जा रहा है, व तुलसी, दालचीनी, कालीमिर्च, शांठ(सूखी अदरख), एवं मुनक्का से बनी हर्बल चाय/ काढ़ा पिलायी जा रहा है। इसके साथ ही सभी थानो पर प्रतिदिन योग अभ्यास व व्ययाम कराया जा रहा है, जिससे पुलिस कर्मी फिट रहे और ड्यूटी के दौरान मुस्तैद हैं। एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि कोरोना की लड़ाई में सुरक्षा के साथ जनसेवा में लगे पुलिस के जवानों के उत्साहवर्धन करने के लिए यह कार्य किया जा रहा है, जिससे उन्हें गर्मियों के इन कठिन दिनों में भी पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी करने में किसी तरह की समस्या ना हो।
8