बीकापुर । सुल्तानपुर से बीकापुर आ रहे खंड शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार वर्मा अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बीकापुर ले गए हालत में सुधार ना होते देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक 29 अक्टूबर दिन सोमवार अपराह्न बाद बीकापुर खंड शिक्षा अधिकारी रमेश कुमार वर्मा अपनी चार पहिया वाहन से सुल्तानपुर की तरफ से आते समय किसी का फोन आने पर हाईवे मार्ग के किसान सेवा केंद्र सहकारी समिति बीकापुर के निकट किनारे गाड़ी खड़ी करके बात करने लगे उसी समय फैजाबाद से सुल्तानपुर की तरफ तेज गति से जा रही ट्रक चालक अनियंत्रित हो जाने से किनारे खड़ी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में जबरदस्त ठोकर मार दिया जिससे खाली स्विफ्ट डिजायर वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। सड़क के किनारे फोन पर बात कर रहे खंड शिक्षा अधिकारी बीकापुर रमेश कुमार वर्मा चपेट में आने से घायल हो गये और लोगो के द्धारा बीकापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया अज्ञात ट्रक चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।
Check Also
जीआरपी थाने का सीओ रेलवे ने किया निरीक्षण
-जुड़वाँ स्टेशनों की सुरक्षा व्यवस्था भी देखी अयोध्या। सीओ रेलवे लखनऊ ने रविवार को थाना …