कहा-जिला प्रशासन जमीन का अधिग्रहण कर जल्द से जल्द एयरपोर्ट अथॉरिटी को हस्तगत करे
अयोध्या। मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम के नाम पर बनने वाले हवाई अड्डे को लेकर भारत सरकार के नागरिक उड्डयन सचिव ने रविवार को हवाई पट्टी का जायजा लिया। कहा कि जिला प्रशासन जमीन का अधिग्रहण कर जल्द से जल्द एयरपोर्ट अथॉरिटी को हस्तगत करे। जिससे कार्य शुरू कराया जा सके। केंद्र सरकार में नागरिक उड्डयन सचिव प्रदीप सिंह का रोला रविवार को जनपद दौरे पर थे। नाका बाईपास स्थित हवाई पट्टी पहुंचे नागरिक उड्डयन सचिव ने अधिग्रहण के दायरे में आए जमीनों के बारे में जिला अधिकारी अनुज कुमार झा से विस्तार से जानकारी ली और प्रस्तावित हवाई अड्डे का नक्शा देखा। मीडिया से मुखातिब नागरिक उड्डयन सचिव ने बताया कि श्री राम एयरपोर्ट का रनवे 2 किलोमीटर लंबा होगा। जिला प्रशासन की ओर से अधिग्रहण के बाद जमीन एयरपोर्ट अथॉरिटी को हस्तगत किए जाने के बाद निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। हवाई अड्डे के निर्माण के बाद जल्द ही कमर्शियल ऑपरेशन शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना पूरी होने के बाद राम नगरी अयोध्या सिविल एविएशन से जुड़ जाएगी और यहां पर बड़े यात्री विमानों के साथ मालवाहक विमानों की लैंडिंग हो सकेगी।