एसडीएम ने छापेमारी कर बरामद की अवैध कच्ची शराब

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

मिल्कीपुर  । अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए उप जिला अधिकारी मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में पुलिस एवं आबकारी टीम के साथ छापेमारी करने से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया।

उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर दिग्विजय प्रताप सिंह की अगुवाई में बृहस्पतिवार की देर शाम बहबरमऊ गांव में थानाध्यक्ष कुमारगंज संतोष सिंह, उप निरीक्षक राजकुमार यादव ,उपनरीक्षक अभिषेक यादव एवं आबकारी निरीक्षक मिल्कीपुर राजेश यादव की टीम ने छापेमारी की छापेमारी की आहट से बहबरमऊ गांव में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया।

पुलिस एवं आबकारी टीम ने घेराबंदी करते हुए गांव के ही श्रीनाथ पुत्र देवीदीन के यहां से लगभग 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए घर में रखी लहन को भी नष्ट कर आरोपी श्रीनाथ को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष कुमारगंज संतोष सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया जाएगा।

इसे भी पढ़े  अवध विवि के 50वें स्थापना दिवस के पर हुई निबंध लेखन प्रतियोगिता
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya