अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-चोरी की 21 मोटरसाइकिल के साथ पांच गिरफ्तार

अयोध्या। कोतवाली नगर पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चोरी की 21 मोटरसाइकिल समेत पांच शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए चोरों के जरिए अभी और चोरी के वाहन बरामद होने की उम्मीद जताई जा रही है फिलहाल पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि विगत वर्षों से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस की टीम काम कर रही है, इसी क्रम में पुलिस व एसओजी की संयुक्त ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुये अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग के 5 अभियुक्तों वीरेंद्र कुमार सोनी पुत्र सत्यनारायण सोनी निवासी शंकर मलारी थाना कोतवाली देहात जनपद गोंडा, सचिन पुत्र रामकलप निवासी राम दत्तपुर अतरावां थाना कोतवाली अयोध्या, मो. फैज़ल पुत्र जोहरुद्दीन निवासी गुलाबबाड़ी थाना कोतवाली नगर, मो. मुस्तकीम पुत्र मो. मुकीम निवासी पुरानी सब्जीमंडी थाना कोतवाली नगर, जियाउल हक़ पुत्र एनुअल हक़ निवासी हैदरगंज थाना कोतवाली नगर जनपद अयोध्या के देवकाली बाईपास से गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी की गई 21 मोटर साइकिलें भी बरामद हुई हैं। एसएसपी बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि कुछ मोटरसाइकिल कबाड़ी को व कुछ स्वयं बेच देते थे इसके अलावा कबाड़ी द्वारा मोटरसाइकिल काटकर ठेलिया में सेट कर बेच दिया जाता था।शातिर चोर शहर व अन्य स्थानों से करते थे।वही मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम देते थे इन शातिर चोरों के खिलाफ आपराधिक मुकदमें दर्ज है। अभियुक्तों को गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली अयोध्या के प्र0नि0 अशोक कुमार सिंह, दर्शननगर चौकी प्रभारी उ0नि0 विवेक कुमार सिंह, चौकी प्रभारी रानोपाली उ0नि0 रजनीश पाण्डेय, उ0नि0 राजेश, .म0उ0नि0 दीपशिखा सिंह हे0का0 हरिश्चन्द, संजय यादव, सुभाष विश्वकर्मा, सिपाही सन्तराम, आनन्द पाण्डेय, छोटू पासवान, अखिल कुमार, आनन्द प्रजापति, लल्लू यादव व मनीष तिवारी शामिल थे।

इसे भी पढ़े  रघुभूमि से तपोभूमि की यात्रा श्रीराम के जयघोष के साथ रवाना

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya