-ठगी की शिकार पीड़ित महिला का समाधान दिवस में नहीं लिया गया प्रार्थना पत्र
मिल्कीपुर। मिल्कीपुर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस सीडीओ की अध्यक्षता में होना था। लेकिन समाधान दिवस में सीडीओ अनीता यादव नहीं पहुंच सकी। जिसके चलते तहसील क्षेत्र से आए फरियादियों की समस्याओं को एसडीएम और नायब तहसीलदार ने सुनकर उनके निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश मातहतों को दिए। समाधान दिवस में 76 मामले पेश हुए किंतु एक भी मामले का त्वरित निस्तारण नहीं हो सका।
तहसील क्षेत्र के ईट गांव निवासिनी तारावती ने समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र दिया कि एसडीएम न्यायालय में तारावती बनाम शिव बहादुर का मुकदमा दायर किया गया था। पैमाइश के बाद पत्थर नसब की कार्यवाही 3 वर्ष बाद बीत जाने के बाद भी नहीं हुई तथा आज तक पत्रावली का ही पता नहीं चल पा रहा है। एसडीएम ने मामले का संज्ञान लेते हुए राजस्व निरीक्षक को जांच का नियमानुसार कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
अमानीगंज विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहबरमऊ गांव निवासिनी पुष्पा देवी ने शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि बीते 15/16 अगस्त 2010 में मेरे पिता हौसिला प्रसाद के मृत्यु हो गई। लेकिन अभी तक आवेदन किए जाने के बावजूद भी मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है।
बरियारपुर पूरे कंगली गांव निवासिनी जनक दुलारी पत्नी स्वर्गीय हृदय राम ने प्रार्थना पत्र दिया कि नोटबंदी के दौरान 8 मार्च 2017 को (इलाहाबाद) इंडियन बैंक से मेरे खाता संख्या 21779515316 से शाखा प्रबंधक ने स्वयं अथवा अपने किसी परिचित का अंगूठा लगवा करके 50 हजार रुपए मेरे खाते से निकाल लिया है। तब से मैं लगातार बैंक के व अन्य अधिकारियों को सैकड़ो बार प्रार्थना दिया। लेकिन मेरी कहीं नहीं सुनवाई हुई तो आज मैं बहुत उम्मीद के साथ समाधान दिवस में पहुंची कि मेरा मामला हो सकता है सुना जाए। लेकिन समाधान दिवस में मौजूद अधिकारियों द्वारा यह कहते हुए वैरंग वापस कर दिया कि इसके लिए मुंबई आपको जाना पड़ेगा।