सोहावल। शासन के निर्देशानुसार प्रदेश में सरकारी क्रय केंद्रो पर धान की 1 नवम्बर से खरीद शुरू हो रही है।क्रय केंद्रों की धान खरीद की तैयारी को लेकर उप-जिलाधिकारी सोहावल मनोज कुमार ने निरीक्षण किया । उप-जिला अधिकारी ने बताया कि तहसील क्षेत्र में पड़ने वाली आर एफ सी मार्केटिंग कटरौली ,पी सी एफ कोट सराय तथा किसान सेवा केंद्र खिरौनी का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण में क्रय केंद्रों पर धान खरीद की सारी व्यवस्थाएं सही पाई गयी स केंद्र प्रभारी अपने सहयोगियों के साथ केंद्र पर मौजूद मिले।धान खरीद का आज पहला दिन था। क्रय केंद्रों पर निरीक्षण के समय तक कोई किसान अपना धान लेकर नहीं पहुंचा था। केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिया है कि धान खरीद में किसानों को सारी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाय।जिससे उनको धान बेचने में कोई दिक्कत न होने पाये।