एसडीएम ने मेधावियों को किया सम्मानित

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अपने लक्ष्य को सदैव ध्यान रखें विद्यार्थी: ज्योति सिंह

रुदौली। नगर के नन्द किशोर हायर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में सफल हुए मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।इस दौरान रूदौली क्षेत्र में हाई स्कूल की परीक्षा में अव्वल रहने वाली प्रतिभाशाली छात्रा प्रज्ञा गुप्ता सहित दर्जनों मेधावियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम को बतौर मुख्य अथिति सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी रूदौली ज्योति सिंह ने कहा कि छात्र विद्यालय की पढ़ाई को नियमित अपने घर पर रिवाइज करें ।वह अपने लक्ष्य को सदैव ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन से ही बच्चे अपना लक्ष्य निर्धारित कर अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें जिससे वह अपने लक्ष्य से भटकने न पाए। लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन व समाजसेवी डा. निहाल रजा ने बच्चों में भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने, अपने से बड़ों का सम्मान करने, अध्यापक से मधुर संबंध व बच्चों में नैतिक शिक्षा को बढ़ावा देने की अपील विद्यालय प्रबंधन से करते हुए मेधावी छात्र छात्राओं को लायंस क्लब की ओर से पुरस्कृत किया। विद्यालय प्रबंधक राकेश बंसल ने कहा कि हाई स्कूल में तहसील स्तर पर प्रज्ञा गुप्ता पुत्री अजय कुमार गुप्ता निवासी मोहल्ला टेढ़ी बाजार ने 90.67ः अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय के अन्य बच्चे भी प्रज्ञा गुप्ता की भांति अपना व अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम रुदौली ने मां सरस्वती देवी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। समारोह में विद्यालय की छात्रा शिवानी, अनामिका, अंशिका व नंदिनी ने सरस्वती वंदना व स्वाागत गीत के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में हाई स्कूल में प्रज्ञा गुप्ता, आयुष वैश्य, प्रिंसी कौशल, सलोनी मौर्य, मो. जफीर, हिमांशु यादव, गुलफिशा बानो, रितुल आर्य, कृतिका व अमतुज जहरा तथा इंटर में आंचल गुप्ता, प्रांजल आर्या व अरसी खान को क्रमवार अवार्ड व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समारोह में तहसीलदार शिवप्रसाद, नायब तहसीलदार पैगाम हैदर, मो. शहीम खां, विश्वनाथ प्रसाद तिवारी व अजय कुमार गुप्ता ने विद्यालय प्रबंधन की भूरि – भूरि प्रशंसा करते हुए मेधावी छात्र – छात्राओं सहित सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। समारोह में विद्यालय अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, मास्टर मतीन, दुर्गेश श्रीवास्तव, जिया लाल लोधी, राजेश कुमार बंसल, राजेंद्र अग्रवाल, गणेेेेश प्रसाद अग्रवाल, वृजेंद्र मिश्रा व प्रेम प्रकाश यादव सहित विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे। समारोह का संचालन विद्यालय प्रधानाचार्य शीतला प्रसाद मिश्र ने किया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya