रुदौली। तहसील क्षेत्र के होलू पुर व करौंदी गांव में चुनाव आयोग की ओर से 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शनिवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह व तहसीलदार शिव प्रसाद ने संयुक्त रूप से ग्रामीणों को ईवीएम व वीवीपैट मशीन के बारे में जागरुक किया। एसडीएम ने ग्रामीणों को बताया कि अबकी बार वोटर को वोटिंग करते समय वीवीपैट मशीन के अंदर रसीद दिखाई देगी, जिस पर कंडिटेड का नाम निशान व सीरियल नंबर अंकित होगा। इससे वोटर का संदेह साफ हो जाएगा कि उसने जिसको वोटिंग की है, वोट उसी को गई है। एस डी एम ने कई ग्रामीणों व महिलाओ से अपने समक्ष ईवीएम मशीन का प्रयोग भी करवाया और वीवी पैट मशीन के अंदर की रशीद दिखाकर उनकी सन्तुष्टि के बारे में पूछा ।सभी ने कहा सही है ।तहसीलदार शिव प्रसाद ने ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि निष्पक्ष व निडर होकर आप लोग मतदान करे ।इस अवसर पर नायब तहसीलदार पैगाम हैदर ,कानूनगो अनुपम वर्मा ,लेखपाल यशवंत सिंह ,योगेश कुमार ,ग्रामीण राम मिलन ,वंशीधर ,अकबर अली ,उर्मिला,चंचला देवी ,रामदेवी सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
Tags Ayodhya and Faizabad Rudauli sdm ईवीएम व वीवीपैट मशीन के बारे दी जानकारी
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …