पांच दिवसीय रोवर रेंजर निपुण शिविर का हुआ समापन
अयोध्या। स्काउटिंग जीवन मे सामंजस्य सिखाती है और इसकी सहायता से जीवन में तरक्की सम्भव हो सकती है । उक्त विचार स्काउट भवन में पांच दिवसीय रोवर रेंजर निपुण शिविर के समापन अवसर पर रेंजर लीडर डॉ मंजूषा मिश्र ने व्यक्त किये। इस मौके पर उनके साथ जिला संगठन आयुक्त स्काउट अनूप मल्होत्रा भी मौजूद रहे।
विगत 5 दिनों से चल रहे रोवर्स रेंजर्स के इस प्रशिक्षण व जांच शिविर में शिविर प्रभारी महेंद्र सिंह के नेतृत्व में कंपास, प्राथमिक चिकित्सा, साहसिक क्रियाकलाप,कैंडल मेकिंग, सेवा कार्य व स्काउटिंग के अन्य तकनीकी विषयों का ज्ञान प्रदान किया गया । शिविर में का.सु. साकेत स्नातकोत्तर महाविद्यालय अयोध्या, राजा मोहन महिला महाविद्यालय और ग्रामर्षि महाविद्यालय सया के 25 रोवर्स एवं 16 रेंजर्स ने प्रतिभाग किया। शिविर के समापन अवसर पर प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम का मंचन कर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। रोवर अविनाश कुमार और रेंजर निदा फातिमा ने हस्त निर्मित कार्ड श्री मल्होत्रा को प्रदान किया तथा प्रतिभागियों ने हस्त निर्मित मोमबत्तियां को अतिथियों को भेट किया ।
इस मौके पर बृजेंद्र कुमार दुबे,कनक श्रीवास्तव , गौरव सिंह, मुकेश कुमार, राजेंद्र प्रसाद वर्मा, अमित कुमार मौर्य, योगेश्वर सिंह आदि मौजूद रहे।